Ranthambore Tiger Reserve: राजस्थान के सबसे बड़े रणथंभौर टाईगर रिजर्व में 2 दिन पहले हुई घटना के बाद शुक्रवार को वन क्षेत्र से एक खुशी की खबर निकलकर सामने आई है. रणथंभौर में सुल्ताना के नाम से मशहूर बाघिन टी-107 चौथी बार मां बनी है. बाघिन ने रणथंभौर के मिश्रदारा गेट के नजदीक हम्मीर कुंड के पास गुफा में 3 शावकों को जन्म दिया है, लेकिन फोटो उपलब्ध नहीं होने से वन विभाग इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है. कुल मिलाकर रणथंभौर में बाघों का कुनबा बढ़ने से वन्यजीव प्रेमियों और वन विभाग में खुशी की लहर है. बता दें कि टी 107 बाघिन सुल्ताना बाघिन टी-39 नूर की बेटी है.
चौथी बार मां बनी सुल्ताना
जानकारी के अनुसार बाघिन टी-107 सुल्ताना बाघिन टी-39 नूर की बेटी है. सुल्ताना चौथी बार मां बनी है. नए शावकों का पिता बाघ टी-101 हैड्स को बताया जा रहा है. बाघिन ने पहले लिटर (प्रसव)में दो शावकों को जन्म दिया था, जिन्हें रणथंभौर में टी-138 व टी-139 नाम से पहचान मिली है. दूसरे लिटर से भी दो शावक हुए थे, लेकिन दोनों शावकों की मौत हो गई. तीसरे लिटर में एक नर व एक मादा शावक को जन्म दिया. अब 9 वर्षीय बाघिन टी-107 सुल्ताना चौथी बार मां बनी है.
रणथंभौर में लगातार बाघों का कुनबा बढ़ रहा है और विचरण क्षेत्र कम होता जा रहा है. रणथंभौर के डीएफओ रामानंद भाकर के मुताबिक अभी बाघिन के शावकों को जन्म देने की पूरी पुष्टि नहीं हुई है. क्योंकि बाघिन और शावकों की फोटो नहीं आई है, लेकिन बाघिन रोज गुफा से निकल रही है और घुस रही है. वैसे तो कंफर्म है की बाघिन ने शावकों को जन्म दिया है . लेकिन अभी शावक दिखाई नहीं दिए हैं.
ये भी पढ़ें- रणथंभौर में बढ़ा बाघों का कुनबा, 3 शावकों को जन्म, वन विभाग के कैमरे में कैद हुई प्यारी तस्वीर