Rajasthan News: शावकों की संख्या घटना दुनियाभर में चिंता का विषय बना हुआ है, इसको बढ़ाने के लिए सरकारें लगातार प्रयास करती रहती हैं. लेकिन राजस्थान से वन्यजीव प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. सवाई माधोपुर स्थित रणथम्भौर नेशनल पार्क से एक बार फिर खुशखबरी आई है और रणथम्भौर में बाघ बाघिन के कुनबे में एक बार फिर से बढ़ोतरी हुई है. इस बार रणथंभौर की बाघिन सिद्धि से यह खुशखबरी मिली है, रणथंभौर में बाघिन सिद्धि टी-125 ने तीन शावकों को जन्म दिया है. जिनकी तस्वीर वन विभाग के फोटो ट्रैप कैमरे में कैद हुई है.
रणथंभोर से आयी ख़ुशख़बरी !!
— Sanjay Sharma (@Sanjay4India1) September 9, 2024
रणथम्भोर में दिखे नन्हें मस्ती के पल RBT 125 दिखी अपने तीन शावकों के साथ….
बाघ सरंक्षण में राज्य सरकार की बेहतर नीति और कार्यायोजना से निरंतर बड़े लक्ष्यों की ओर बढ़ता राजस्थान
सभी प्रदेश्वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।… pic.twitter.com/JuRjcmfS7M
कैमरे में ट्रैप हुई शावकों की तस्वीर
बाघिन के शावकों को जन्म देने की खबर के बाद वन्यजीव प्रेमियों में खुशी का माहौल है. जानकारी के मुताबिक रणथंभौर की बाघिन सिद्धी टी 125 की 3 नए शावकों के साथ फोटो रणथम्भौर की कुण्डेरा रेंज में लगे वन विभाग के फोटो ट्रैप कैमरे में कैद हुई है. बाघिन और शावकों की यह तस्वीर राजस्थान के वन मंत्री संजय शर्मा ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है.
वन विभाग कर रहा शावकों की ट्रैकिंग
वन विभाग के मुताबिक बाघिन सिद्धी ने रणथम्भौर के जोन नंबर 5 के अणतपुरा वन क्षेत्र में शावकों को जन्म दिया है. फिलहाल वन विभाग के द्वारा बाघिन और शावकों की मॉनिटरिंग और ट्रेकिंग शुरु कर दी गई है. बाघिन सिद्धी की उम्र करीब साढ़े 6 साल की है. यह बाघिन सिद्धि टी 125 रणथम्भौर की मशहूर बाघिन एरोहेड टी-84 की बेटी है और बाघिन टी-124 रिद्धी की बहन है.
बाघिन टी 125 सिद्धि के तीन शावकों को जन्म देने के बाद अब रणथम्भौर में बाघ बाघिन और शावकों की संख्या 81 पहुंच हो गई है. बाघिन के शावकों के जन्म देने की खबर को लेकर वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर है.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा जोधपुर का मिलेट्स रिसर्च सेंटर, देशभर में 60% बाजरा देता है राजस्थान