Ranthambore Tiger Reserve: बाघों की अठखेलियों को लेकर विश्व पटल पर अपनी खास पहचान रखने वाले राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर टाइगर रिजर्व में एक बार फिर दो टाईगर के बीच आपसी टेरिटोरियल फाइट का रोमांचक नजारा देखने को मिला. रणथंभौर की सुप्रसिद्ध बाघिन टी-84 ऐरोहेड की बेटी कनकटी उर्फ अन्वी ने अपनी मौसी बाघिन टी-124 रिद्धि पर हमला कर दिया. रणथंभौर के जोन नंबर दो में हुई यह आपसी लड़ाई करीब एक मिनट तक चली. जिसका वीडियो भी सामने आया है.
दोनों बाघिनों के बीच हुई आपसी लड़ाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. रणथंभौर के नेचर गाइड विजय सिंह मीणा के मुताबिक वायरल वीडियो गुरुवार शाम की सफारी के दौरान का है. रणथंभौर के जोन नम्बर दो के कमलधार वन क्षेत्र के पर्णिया क्षेत्र दोनों बाघिनों के बीच जमकर आपसी संघर्ष हुआ.
मुंह पर पंजे से किया वार
नेचर गाइड ने बताया कि टाईगर सफारी के दौरान उनके साथ पर्यटक कृष्णा पटेल और नीलेश पटेल भी मौजूद थे, जिन्होंने इस दुर्लभ नजारे को कैमरे में कैद किया. वायरल वीडियो में बाघिन टी-84 एरोहेड की बेटी कनकटी उर्फ अन्वी ने रणथंभौर की नई रानी बनने के लिए अपनी मौसी बाघिन टी-124 रिद्धि को चुनौती दी. पहले अन्वी ने पेड़ के नीचे आराम कर रही अपनी मौसी रिद्धि की तरफ तेजी से दौड़ लगाई और फिर दोनों बाघिनों ने एक-दूसरे के मुंह पर पंजों से वार किया.
मछली, कृष्णा, एरोहेड, रिद्धि-सिद्धि के बाद अब कनकटी उर्फ अन्वी रणथंभौर की रानी के सिंहासन पर बैठने की तैयारी में है. बाघिन टी-124 रिद्धि और कनकटी (अन्वी) कुछ देर के लिए शांत हो गईं और अलग-अलग बैठ गईं. थोड़ी देर बाद दोनों फिर से एक-दूसरे को घूरने लगीं और दहाड़ते हुए आपस में भीड़ गई.
लड़ाई के बाद अलग-अलग जगह गए दोनों
करीब एक मिनट तक चली इस आपस जंग में अनुभवी बाघिन टी-124 रिद्धि ने एरोहेड की बेटी अन्वी को हरा दिया. रणथंभौर के आरओपीटी रेंजर अश्वनी प्रताप सिंह ने बताया की दोनों बाघिनों के बीच हल्की तकरार हुई, जिसमें कोई घायल नहीं हुआ. लड़ाई के बाद शावक बाघिन रणथंभौर किले की तरफ चली गई, जबकि बाघिन रिद्धि जंगल में दूसरी तरफ निकल गई. फिलहाल दोनों की लगातार मॉनिटरिंग और ट्रैकिंग की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: सरिस्का बाघ अभ्यारण्य मंगलवार को बंद रखने की क्यों उठ रही मांग, जानें पूरा मामला