
Sariska Tiger Reserve: राजस्थान के वन्यजीव प्रेमियों ने राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा से सरिस्का बाघ अभ्यारण्य को मंगलवार को बंद रखने का अनुरोध किया. सरिस्का बाघ अभ्यारण्य के निकट पांडुपोल हनुमान मंदिर में मंगलवार को सबसे अधिक पर्यटक आते हैं. उन्होंने मंत्री को लिखे पत्र में लिखा कि सबसे व्यस्त दिन पर बाघ अभ्यारण्य को खुला रखने से वन्यजीवों की परेशानी बढ़ जाती है.
'भीड़ से वन्यजीवों को मिल सकेगी राहत'
'सरिस्का टाइगर फाउंडेशन' के संस्थापक सदस्य दिनेश दुर्रानी ने पत्र में कहा कि "अभ्यारण्य को मंगलवार को बंद करने से वन्यजीवों को काफी लाभ होगा, क्योंकि इससे मानवीय गतिविधियों के कारण होने वाले तनाव में कमी आएगी." उन्होंने कहा इस बदलाव से पूरे सप्ताह आगंतुकों की संख्या में समानता रहेगी, जिससे बेहतर संरक्षण प्रयास सुनिश्चित होंगे.
क्यों मंगलवार को होती है यहां ज्यादा भीड़
एक अन्य वन्यजीव प्रेमी ने कहा कि बुधवार को रिजर्व को बंद करने का मौजूदा तरीका रणथंभौर मॉडल को फॉलो करता है, जहां भगवान गणेश को समर्पित मंदिर में उस दिन सबसे अधिक पर्यटक आते हैं.
हालांकि सरिस्का के मंदिर में मंगलवार को सबसे अधिक पर्यटक आते हैं. उन्होंने मंत्री से अभ्यारण्य को मंगलवार को बंद करने के कार्यक्रम पर पुनर्विचार करने की अपील की, जो वन्यजीव संरक्षण और प्रभावी पार्क प्रशासन के सर्वोत्तम हित में होगा.
अरावली पर्वत श्रृंखला में बसा बाघ अभ्यारण्य अलवर और जयपुर जिलों में फैला हुआ है. और यहां कई तरह की प्रजातियों के पशु-पक्षी, नेवले, मगरमच्छ आदि पाए जाते हैं.
ये भी पढ़ें- रामनवमी में दुल्हन की तरह सजाई जा रही अयोध्या नगरी, ऐसा होगा इस बार का भव्य आयोजन