रणथंभौर टाइगर रिजर्व का नया रिकॉर्ड, बना देश की सबसे घनी बाघ आबादी वाला टाइगर रिजर्व

रणथंभौर देश का सबसे घनी टाइगर आबादी वाला टाइगर रिजर्व है. जिसमें करीब 27.27% आबादी शावकों की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रणथंभौर टाइगर रिजर्व का नया रिकॉर्ड

Ranthambore Tiger Reserve: बाघों की अठखेलियों को लेकर विश्व पटल पर अपनी खास पहचान रखने वाला राजस्थान का सबसे बड़ा टाईगर रिजर्व रणथंभौर देश के बेहतरीन टाइगर रिजर्व में शुमार है.  रणथंभौर ने एक और कीर्तिमान अपने नाम किया है . रणथंभौर टाइगर रिजर्व देश की सबसे घनी टाइगर आबादी वाला टाइगर रिजर्व बन गया है. रणथंभौर में एक चौथाई आबादी टाईगर शावकों की है, 1334 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले रणथंभौर टाईगर रिजर्व के केवल 940 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में ही टाइगर विचरण करते है. ऐसे में रणथंभौर में सीमित क्षेत्र में फिलहाल 66 टाईगर विचरण कर रहे है . जिनमे में 23 बाघ, 25 बाघिन और 18 शावक शामिल है. जिसके चलते रणथंभौर सीमित क्षेत्र में  देश की सबसे घनी टाईगर आबादी वाला टाईगर रिजर्व है.

रणथंभौर टाइगर रिजर्व प्रथम का क्षेत्रफल करीब 1068 वर्ग किलोमीटर

1334 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला रणथंभौर दो डिवीजन में विभाजित है . जिसमें रणथंभौर टाईगर रिजर्व प्रथम करीब 940 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है . रणथंभौर टाईगर रिजर्व प्रथम के करीब 600 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र को कोर एरिया कहा जाता है. जबकि शेष क्षेत्र को बफर एरिया कहा जाता है. यूं तो रणथंभौर टाइगर रिजर्व प्रथम का क्षेत्रफल करीब 1068 वर्ग किलोमीटर है, लेकिन इसमें 128 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र पालीघाट चंबल घड़ियाल का शामिल हैं. 

Advertisement

देश का सबसे घनी टाइगर आबादी वाला टाइगर रिजर्व

ऐसे में रणथंभौर में केवल 940 वर्ग किलोमीटर में ही टाइगर रहते हैं. फिलहाल रणथंभौर में 23 बाघ, 25 बाघिन और 18 शावक है. रणथंभौर टाइगर रिजर्व प्रथम में कुल 66 बाघ, बाघिन और शावक है. रणथंभौर में एक बाघ, बाघिन के हिस्से में महज 14.25 वर्ग किलोमीटर का इलाका ही आता है. जिसके चलते रणथंभौर देश का सबसे घनी टाइगर आबादी वाला टाइगर रिजर्व है. जिसमें करीब 27.27% आबादी शावकों की है. वन्यजीव विशेषज्ञ धर्मेंद्र खांडल का कहना है कि रणथंभौर बाघों के पर्यायवास के लिहाज से देश के सबसे बेहतर टाईगर रिजर्व में शुमार है . रणथंभौर में बाघों के लिए प्रचूर मात्रा में भोजन और पानी उपलब्ध है ,यही वजह है कि रणथंभौर में सीमित क्षेत्र में बाघों का घनत्व अन्य टाईगर रिजर्व की अपेक्षा अधिक है ,यहाँ एक बाघ की टेरेटरी में एक से अधिक बाघ बाघिन और शावक विचरण करते है . 

Advertisement

पिछले 2 साल में रणथंभौर में कब-कब हुआ शावकों का जन्म

  • 23 फरवरी 2025 को बाघिन टी 122 ने 4 शावकों जन्म दिया. 
  • 12 फरवरी 2025 को रणथंभौर की कुंडेरा रेंज में बाघिन RBT-103 ने 2 शावकों को जन्म दिया है.
  • 9 सितंबर 2024 बाघिन सिद्धि टी-125 की 3 नये शावकों के साथ फोटो रणथंभौर की कुण्डेरा रेंज में लगे वन विभाग के फोटो ट्रैप कैमरे में कैद हुई.  (जिसमें से 1 शावक की मौत)
  • 25 मई 2023 को रणथंभौर की खण्डार रेंज में बाघिन टी-69 ने 2 शावकों को जन्म दिया. (जिसमें से 1 शावक की मौत)
  • 16 जुलाई 2023 को रणथंभौर की बाघिन टी 124 ने 3 शावकों को जन्म दिया.
  • जुलाई 2023 में बाघिन ऐरोहेड ने चौथी बार 3 शावकों को जन्म दिया. 
  • 25 सितंबर 2023 बाघिन सुल्ताना ने 3 शावकों को जन्म दिया.

यह भी पढ़ेंः इंडियन स्कीमर पक्षियों के झुंड से चंबल हो रही गुलजार, प्रजनन काल का चल रहा समय, जून में करेंगे पलायन

Advertisement

यह वीडियो भी देखेंः