Asaram: इंदौर से जोधपुर पहुंचा रेपिस्ट आसाराम, 31 मार्च तक मिली है अंतरिम जमानत

Rajasthan: हाईकोर्ट की ड‍िवीजन बेंच ने 75 द‍िन की मेड‍िकल आधार पर आसाराम को अंतर‍िम जमानत दी थी. अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आसाराम इंदौर से जोधपुर पहुंचा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Asaram is on bail: जमानत पर जेल से बाहर दुष्कर्म का दोषी आसाराम जोधपुर पहुंचा है. उसे 14 फरवरी को राजस्‍थान हाईकोर्ट से जमानत म‍िल गई थी. हाईकोर्ट की ड‍िवीजन बेंच ने 75 द‍िन की मेड‍िकल आधार पर आसाराम को अंतर‍िम जमानत दी थी. अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आसाराम इंदौर से यहां पहुंचा है. उसे गुरुकुल में नाबालिग शिष्या से यौन शोषण के आरोप में दोषी पाया गया था, जिसके बाद कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई. जोधपुर पहुंचने के बाद उसने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात नहीं की.

इस दौरान कड़ी सुरक्षा में आसाराम पाल गांव स्थित आश्रम में पहुंचा. उच्चतम न्यायालय ने 7 जनवरी को उसे राहत देते हुए अंतरिम जमानत दी थी. जोधपुर जेल में बंद आसाराम (86) को चिकित्सकीय आधार पर जमानत पर रिहा किया गया था. 

Advertisement

इंदौर के सुपर स्पेशियलिटी में चल रहा था इलाज

इससे पहले उसका इंदौर के शासकीय सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय में इलाज चल रहा था. जहां अस्पताल के अलग-अलग विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने आसाराम का मेडिकल चेकअप किया था. इस दौरान चिकित्सकों ने आसाराम को कुछ जांचें कराने को कहा था. ताकि उसकी मौजूदा दवाइयों में बदलाव की जरूरत के बारे में जानाकारी मिले. तब आसाराम इंदौर के खंडवा रोड स्थित अपने आश्रम में ठहरा हुआ था.

Advertisement

शर्त के साथ आसाराम को अंतरिम जमानत

कोर्ट की शर्त के अनुसार, जमानत के दौरान वह अपने भक्तों या अनुयायियों से नहीं मिल सकता. साथ ही मीडिया में भी किसी भी तरह की बयानबाजी से मनाही है. इसके बाद सोशल मीड‍िया पर एक वीड‍ियो वायरल हुआ था, ज‍िसमें दावा क‍िया गया क‍ि आसाराम इंदौर में प्रवचन कर रहा है. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः "मैं पूरी करवाऊंगा आपकी डिमांड", होली के बहिष्कार के बाद पुलिसकर्मियों को मिला किरोड़ीलाल मीणा का साथ

Topics mentioned in this article