RAS-2023: प्रशासनिक सेवाओं में ग्रामीण युवाओं का दबदबा, 55 फ़ीसदी ग्रामीण पृष्ठभूमि से, RPSC रिपोर्ट में खुलासा

आयोग के आंकड़ों के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों में से 1306 यानी करीब 60 प्रतिशत अभ्यर्थी पहले से ही सरकारी या निजी सेवाओं में कार्यरत थे, जबकि 872 अभ्यर्थी फ्रेशर थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

RPSC: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आरएएस भर्ती-2023 के परिणामों का विस्तृत विश्लेषण जारी किया गया है, जिसमें यह स्पष्ट रूप से सामने आया है कि प्रदेश की प्रशासनिक सेवाओं में इस बार ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले अभ्यर्थियों का चयन शहरी क्षेत्रों की तुलना में अधिक हुआ है. आयोग के अनुसार कुल चयनित अभ्यर्थियों में से 55.86 प्रतिशत उम्मीदवार ग्रामीण परिवेश से आते हैं, जबकि 44.14 प्रतिशत अभ्यर्थी शहरी पृष्ठभूमि के हैं. आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थियों की पृष्ठभूमि तय करने के लिए उनकी स्कूली शिक्षा के स्थान को आधार माना गया है.

विश्लेषण के अनुसार इस भर्ती में कुल 2166 अभ्यर्थियों की अनुशंसा की गई है, जिनमें से 1210 अभ्यर्थी ग्रामीण क्षेत्रों से और 956 अभ्यर्थी शहरी क्षेत्रों से संबंध रखते हैं. चयनित अभ्यर्थियों के शैक्षणिक स्तर की बात करें तो स्नातक परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों की सफलता का प्रतिशत अपेक्षाकृत अधिक रहा है, जहां कुल 2166 चयनित अभ्यर्थियों में से 1707 अभ्यर्थी स्नातक स्तर पर फर्स्ट डिवीजन होल्डर हैं, वहीं 38.64 प्रतिशत यानी 837 अभ्यर्थी पोस्ट-ग्रेजुएट भी हैं.

21 से 30 वर्ष के युवाओं का सबसे ज्यादा चयन

आयु वर्ग के विश्लेषण से यह भी सामने आया है कि इस भर्ती में ऊर्जावान युवाओं के साथ-साथ अनुभवी अभ्यर्थियों को भी अवसर मिला है, जिसमें 21 से 30 वर्ष आयु वर्ग के सबसे अधिक 1554 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं, जो कुल चयन का लगभग 71.3 प्रतिशत है, जबकि 31 से 33 वर्ष आयु वर्ग के 266 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है.

60 प्रतिशत चयनित पहले से नौकरी में

आयोग के आंकड़ों के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों में से 1306 यानी करीब 60 प्रतिशत अभ्यर्थी पहले से ही सरकारी या निजी सेवाओं में कार्यरत थे, जबकि 872 अभ्यर्थी फ्रेशर थे. साक्षात्कार के लिए बुलाए गए 2178 अभ्यर्थियों में से आधे से अधिक केवल छह जिलों अजमेर, अलवर, जयपुर, जोधपुर, नागौर और सीकर से थे, जिनमें जयपुर जिला सबसे आगे रहा, जहां से 364 अभ्यर्थी यानी 16.71 प्रतिशत शामिल हुए.

Advertisement

जयपुर यूनिवर्सिटी टॉप पर, महिलाओं ने मारी बाज़ी

इसी तरह विश्वविद्यालयों के आंकड़ों में राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर सबसे आगे रहा, जहां से सर्वाधिक 537 अभ्यर्थियों का चयन हुआ, इसके बाद आरटीयू कोटा और एमडीएस यूनिवर्सिटी अजमेर का स्थान रहा. महिला अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को लेकर भी आयोग के आंकड़े अहम हैं, जहां भर्ती अंतर्गत महिलाओं के लिए 283 पद आरक्षित थे, जबकि आयोग द्वारा 719 महिला अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए गए, जिससे यह स्पष्ट होता है कि महिलाओं ने आरक्षित पदों की तुलना में 2.54 गुना अधिक सफलता हासिल की है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में सरकारी नौकरियों की तैयारी करने वालों के लिए ख़ुशख़बरी, RPSC ने जारी किया 2026 का परीक्षा कैलेंडर  

Advertisement