जैसलमेर डीएम के खिलाफ उतरा RAS एसोसिएशन, लगाए कई गंभीर आरोप... सरकार को दी चेतावनी

जैसलेमर डीएम प्रताप सिंह पर RAS Association ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए सीएम भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जैसलमेर डीएम प्रताप सिंह

Jaisalmer DM: राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद (RAS Association) ने जैसलमेर के जिलाधिकारी प्रताप सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की है. इसके लिए RAS परिषद ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा है. जिसमें कहा गया है कि जैसलमेर के जिलाधिकारी प्रताप सिंह पर वरिष्ठ RAS अधिकारियों के साथ कथित रूप से बार-बार दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया और उन्हें तत्काल हटाने की मांग की है. इसके साथ ही आरएएस परिषद ने सरकार को चेतावनी भी दी है कि अगर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो अधिकारी हड़ताल पर जा सकते हैं.

परिषद की ओर से गुरुवार (15 मई) को यह पत्र लिखा गया है. इसमें परिषद ने कई घटनाओं का हवाला दिया जिसमें जिलाधिकारी ने कथित रूप से अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया और अधिकारियों पर प्रशासनिक मानदंडों के खिलाफ काम करने का दबाव डाला.

Advertisement

पत्र में क्या-क्या है आरोप

पत्र में कहा गया है कि आरएएस अधिकारी प्रभजोत सिंह गिल का हाल में पोकरण से उपखंड अधिकारी (एसडीओ) के रूप में मुंडावा तबादला कर दिया गया. 

Advertisement

पत्र के अनुसार, जिलाधिकारी ने गिल पर एक निजी वित्त कंपनी और एक ‘सोलर टावर फर्म' के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का कथित रूप से दबाव डाला था. इसमें यह भी दावा किया गया है कि पिछली आधिकारिक बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने गिल की योग्यता पर सवाल उठाया था.

Advertisement

परिषद ने तीन अप्रैल की एक और घटना का भी जिक्र किया है जिसमें जिलाधिकारी ने कथित रूप से उपनिवेशन विभाग में वर्तमान में सेवारत एक अन्य अधिकारी मुकेश कुमार के लिए इसी तरह की टिप्पणी की थी. परिषद के अनुसार अप्रैल में औपचारिक शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई.

परिषद ने कहा है, ‘‘जिलाधिकारी प्रताप सिंह को तत्काल जिलाधिकारी जैसलमेर के पद से हटाते हुए उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लायी जाये, अन्यथा राज्य के समस्त आरएएस अधिकारी गण न्याय प्राप्त करने के लिए हड़ताल पर चले जाएंगे.''

यह भी पढ़ेंः निलंबित कांस्टेबल पवन मीणा ने कैसे ठगे 100 करोड़? भाई से हो रही पूछताछ... पवन अब भी फरार