RAS Transfer List: IAS के बाद अब राजस्थान में RAS अफसरों का तबादला, 386 अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें लिस्ट

RAS Transfer List: राजस्थान में 108 IAS अधिकारियों के बाद अब 386 RAS अधिकारियों का तबादला किया गया है. देखें पूरी लिस्ट.

Advertisement
Read Time: 2 mins
R

RAS Transfer List: राजस्थान में प्रशासनिक फेरबदल का दौर जारी है. 108 IAS अधिकारियों के तबादले के बाद अब प्रदेश में 386 RAS अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है. कार्मिक विभाग की ओर से ट्रांसफर की लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 386 अधिकारियों का नाम शामिल है. ब्यूरोक्रेसी में बदलाव को विधानसभा उपचुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि उपचुनाव से पहले सरकार तबादले का काम पूरा कर रही है. 

जगवीर सिंह बनाए गए मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव

ट्रांसफर हुए 386 RAS अफसरों में डॉ. राकेश कुमार शर्मा को भाषा एवं पुस्तकालय विभाग का निदेशक बनाया गया है. सुरेश चन्द्र को राजस्थान आवासन मंडल का सचिव बनाया गया है. अवधेश सिंह सिविल एविएशन के निदेशक बनाए गए हैं. जबकि जगवीर सिंह को मुख्यमंत्री का संयुक्त सचिव बनाया गया है.  

भंवरलाल मेहरड़ा हरिदेव जोशी पत्रकारिता विवि के रजिस्ट्रार बने

बृजेश चांदोलिया को पंचायतीराज का अतिरिक्त आयुक्त व संयुक्त सचिव बनाया गया है. जबकि भंवरलाल मेहरड़ा को हरिदेव जोशी पत्रकारिता विवि का रजिस्ट्रार बनाया गया है. रामस्वरूप को इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान का अतिरिक्त निदेशक बनाया गया है. 

Advertisement
सुनीता चौधरी को माध्यमिक शिक्षा बीकानेर का अतिरिक्त निदेशक बनाया गया है. जबकि प्रियंका जोधावत को संयुक्त शासन सचिव बनाया गया है. नीतू राजेश्वर को जेंडर सेल महिला अधिकारिता विभाग में अतिरिक्त निदेशक बनाया गया है. 

श्वेता फगेड़िया को राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर निदेशक बनाया गया है. रेनू खंडेलवाल को अतिरिक्त आयुक्त प्रथम परिवहन एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव बनाया गया है. बिंदु करुणाकर राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति के महाप्रबंधक बनाए गए हैं. 

Advertisement

राजस्थान में 386 RAS अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें लिस्ट- 

202409060637526587010TransferorderofRASdated06-09-2024 by prabhanshuranjan.prabhu on Scribd

Advertisement


सुबह में 108 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला

मालूम हो कि गुरुवार सुबह राजस्थान में भाजपा सरकार बनने के आठ महीने बाद 108 IAS अधिकारियों का तबादला किया गया था. इसमें सभी प्रमुख विभागों के एसीएस प्रशासनिक सचिव और 13 जिलों के कलेक्टरों का तबादला किया गया है. गुरुवार सुबह आईएएस अधिकारियों के तबादले के बाद शाम में 386 आरएसएस अधिकारियों का तबादला किया गया.

यह भी पढ़ें - राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल,108 आईएएस अफसरों के तबादले, 4 महिलाओं को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी