Rajasthan Politics: रविंद्र भाटी ने मारवाड़ के कद्दावर नेता से मुलाकात की. उन्होंने अमीन खान के साथ एक फोटो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की है. रविंद्र सिंह भाटी ने अमीन खान हज यात्रा की मुबारकबाद दी है. अपने ट्विटर हैंडल से तस्वीर शेयर करते हुए भाटी ने लिखा है, "थार की वो शख्सियत जिन्होंने हमेशा सौहार्द व भाईचारे को बनाये रखा, वाक़ई वर्तमान राजनीति में ऐसे क़द्दावर नेता नहीं बचे. आज शिव के पूर्व विधायक आदरणीय अमीन ख़ान साहब से मुलाक़ात कर आशीर्वाद लिया."
भाटी अमीन खान के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़े थे
विधानसभा चुनाव 2023 में रविंद्र सिंह भाटी कांग्रेस के अमीन खान के खिलाफ चुनाव लड़े थे. रविंद्र सिंह भाटी की जीत हुई थी. अमीन खान रविंद्र भाटी से चुनाव हारने के बाद भी भाटी का लोकसभा चुनाव में सपोर्ट कर रहे थे.
कांग्रेस अमीन खान को पार्टी से निकाल दिया
26 अप्रैल को कांग्रेस ने अमीन खान को पार्टी से निकाल दिया. अमीन 5 बार के विधायक रह चुके हैं. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा ने पार्टी विरोध गतिविधियों में लिप्त होने का कारण बताया. अमीन खान को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला गया है.
अमीन खान हज यात्रा पर चले गए थे
लोकसभा चुनाव के दौरान अमीन खान हज यात्रा पर चले गए थे. वापस आने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार नहीं किया. ऐसा माना जा रहा है कि इसी वजह से उन्हें पार्टी ने 6 साल के लिए निकाल दिया. बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से रविंद्र सिंह भाटी ने निर्दलीय चुनाव लड़ा. कांग्रेस और भाजपा दोनों के सामने बड़ी चुनौती बनकर सामने आए.
यह भी पढ़ें : भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन अयोध्या, काशी और गंगासागर जैसे तीर्थों का कराएगी दर्शन, जानें यात्रा का पूरा शेड्यूल