रोहिड़ी महोत्सव की मंजूरी रद्द होने से रविंद्र भाटी समर्थकों में गुस्सा, सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा थार घातक भाजपा

Rohiri Mahotsav 2025: रविंद्र सिंह भाटी के रोहिड़ी म्यूजिक फेस्टिवल की अनुमति निरस्त किए जाने के बाद भाटी समर्थकों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. जिला कलेक्टर टीना डाबी पर भाजपा नेता के दबाव में अनुमति निरस्त करने का आरोप लग रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
12 जनवरी को रोहिड़ी में होने वाले म्यूजिक फेस्टिवल को लेकर क्षेत्र में लगे पोस्टर.

Rohiri Mahotsav 2025: बाड़मेर के रोहिड़ी गांव में आयोजित होने वाले रोहिड़ी म्यूजिक फेस्टिवल की परमिशन रद्द किए जाने से रविंद्र भाटी के समर्थकों में भयंकर गुस्सा है. प्रशासन ने पहले इस कार्यक्रम के आयोजन को मंजूरी दी थी, लेकिन अब आयोजन से मात्र दो दिन पहले बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मंजूरी को निरस्त कर दिया है. प्रशासन द्वारा मंजूरी निरस्त किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर थार घातक भाजपा हैशटैग के साथ हजारों पोस्ट किए जा रहे हैं. जिसमें बाड़मेर प्रशासन के साथ-साथ राजस्थान की भाजपा सरकार पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. 

12 जनवरी को युवा दिवस के मौके पर होना था आयोजन

दरअसल रविंद्र भाटी 12 जनवरी को युवा दिवस के मौके पर गडरा रोड इलाके में भारत पाक सीमा से महज 5 दूरी पर स्थित रोहिड़ी गांव के रेतीले धोरों रोहिड़ी म्यूजिक फेस्टिवल नाम से एक कार्यक्रम आयोजित करने वाले थे. 12 जनवरी को युवा दिवस के दिन होने वाले इस कार्यक्रम में 300 से ज्यादा लोक कलाकार और बड़ी संख्या में लोग शामिल होने वाले थे. 

Advertisement

उपखंड अधिकारी ने दे दी थी मंजूरी

इस कार्यक्रम को लेकर उपखंड अधिकारी गडरारोड़ ने अनुमति भी जारी कर दी थी. आयोजन को लेकर सभी तैयारियां हो चुकी थी. टीम रविंद्र सिंह भाटी उत्साह के साथ इस कार्यकम के प्रचार-प्रसार में लगी थी. लेकिन आयोजन से 2 दिन पहले जिला कलेक्टर टीना डाबी ने सुरक्षा व्यवस्था के मध्यनजर उपखंड अधिकारी की अनुमति को रद्द करते हुए आयोजन पर रोक लगाने का आदेश किया हैं. 

Advertisement

रविंद्र भाटी सर्मथकों का दावा- भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के दवाब में प्रशासन ने लिया फैसला

रविंद्र भाटी के समर्थक इन घटनाक्रम को राजनितिक द्वेष भावना से जोड़ रहे हैं. उनका आरोप है कि रविंद्र सिंह भाटी के सामने शिव से विधानसभा चुनाव में जमानत जब्त करवाने वाले भाजपा प्रत्याशी और पूर्व जिलाध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा के दबाव में जिला प्रशासन ने इस कार्यक्रम पर रोक लगाई हैं. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर थार घातक भाजपा के हैशटैग के साथ यह पोस्टर शेयर किया जा रहा है.

भाजपा नेता ने भी करवाया था इसी तरह का कार्यक्रम

लोकसभा चुनाव से पूर्व भाजपा नेता स्वरूप सिंह खारा ने इसी तरह का एक कार्यक्रम बाखासर इलाके में भारत पाक सीमा के करीब आयोजित किया था. जिसमें हजारों लोग शामिल हुए थे. इस कार्यकम में सीमा की सुरक्षा पर कोई खतरा नहीं था. लेकिन रविंद्र सिंह भाटी के इस कार्यक्रम के देश की सुरक्षा को खतरा हैं.

सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर कर रहे लोग

इसी को लेकर भाटी के समर्थक सोशल मीडिया पर जमकर विरोध कर रहे हैं. आपको बता दे कि रविंद्र सिंह भाटी ने जैसलमेर के सम की तरह बाड़मेर के रोहिड़ी में स्थित रेतीले धोरों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कार्यकम की घोषणा की थी. जिससे बाड़मेर जिले के किराडू मुनाबाव जीरो प्वाइंट रोहिड़ी का इलाका भारत माला हाइवे से जुड़ चुका हैं. इसे में इन्हें पर्यटन से जोड़ने के प्रयास थे लेकिन इस कार्यकम के निरस्त होने से जिले वासियों में काफी निराशा हैं.

जिला कलेक्टर टीना डाबी बोलीं- सीआईडी और बीएसएफ ने जताई थी आपत्ति

इस मामले को लेकर बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी का कहना है कि सीआईडी बीएसएफ सहित सुरक्षा एजेंसी को इस कार्यक्रम पर आपत्ति थी. एजेंसियों ने इसको लेकर निगेटिव रिपोर्ट दी थी और कार्यक्रम स्थल भारत-पाकिस्तान की सीमा से महज 5 किलोमीटर दूर है और यह इलाका बाहरी व्यक्तियों के लिए प्रवेश के लिए प्रतिबंधित है ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से कार्यक्रम की अनुमति निरस्त की गई है.

रविंद्र सिंह भाटी बोले- यह मेरे विरोधियों की साजिश

रोहिड़ी महोत्सव के परमिशन को रद्द किए जाने पर रविंद्र भाटी ने कहा कि यह मेरे राजनीतिक विरोधियों का षड्यंत्र है. मैंने कार्यक्रम को लेकर दो महीने पहले अनुमति मांगी थी, प्रशासन ने 31 दिसंबर को अनुमति जारी कर दी. इसके बाद ही हमने आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू की थी. बाड़मेर की लोक कला, संस्कृति और रोहिड़ी के रेतीले धोरों पर पर्यटकों लुभाने के ऐतिहासिक कार्यक्रम होना था. लेकिन मेरे राजनीतिक विरोधियों ने इस आयोजन में अड़गा डालकर षड्यंत्र के तहत इस कार्यक्रम की अनुमति को निरस्त करवाया है. यह बाड़मेर, जैसलमेर और बालोतरा की जनता के साथ बड़ा कुठाराघात है.

यह भी पढ़ें - टीना डाबी ने रविंद्र भाटी को दिया बड़ा झटका, रोहिड़ी महोत्सव के आयोजन पर संशय के बादल, अब क्या होगा?