Ravindra Bhati: भोजपुरी स्टार पवन सिंह बिहार की काराकाट सीट से भाजपा के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. रविंद्र सिंह भाटी ने पवन सिंह का समर्थन किया है. रविंद्र भाटी ने बाड़मेर-जैसलमेर में तो पवन सिंह ने मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया है. रविंद्र सिंह भाटी ने पवन सिंह के समर्थन में मतदान करने की अपील की है. उन्होंने काराकाट की जनता से पवन के पक्ष में भारी वोटिंग का निवेदन किया है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
रविंद्र सिंह बाड़मेर-जैसलमेर से निर्दलीय चुनाव लड़े
रविंद्र सिंह भाटी ने बाड़मेर जिले शिव विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी से टिकट की दावेदारी कर रहे थे. भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो निर्दलीय चुनाव लड़कर विधायक बने. इसके बाद उन्होंने लोकसभा चुनाव में बाड़मेर से निर्दलीय ताल फिर ठोक दिया. उनकी जनसभाओं में लोगों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी थी. रविंद्र सिंह भाटी ने बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट को हॉट सीट बना दिया था.
पीएम मोदी और कंगना प्रचार के लिए पहुंची थीं बाड़मेर-जैसलमेर
भाजपा ने सीट से जीत के लिए केंद्रीय मंत्रियों सहित बड़े-बड़े स्टार प्रचारक से प्रचार करवाया था. भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करने के लिए द ग्रेट खली और कंगना से लेकर खुद पीएम नरेंद्र मोदी प्रचार करने आए थे.
दोनों पर बीजेपी की B टीम होने का आरोप
रविंद्र सिंह भाटी और पवन सिंह दोनों पर ही विपक्षी पार्टियां बीजेपी की B टीम होने का आरोप लगाती रही हैं. दोनों ने निर्दलीय चुनाव लड़ने से पहले भाजपा से टिकट मांगा था. जब भाजपा ने टिकट नहीं दिया तो बगावत कर निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे।
युवाओं में काफी क्रेज
पवन सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार हैं. बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. पवन सिंह बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से टिकट देकर मैदान में उतारा था.
भाटी ने वीडियो जारी करके वोट की अपील की
पवन सिंह ने भाजपा का टिकट लौटाकर बिहार की करकट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया. पवन सिंह के निर्दलीय चुनाव लड़ने के चलते काराकाट लोक सभा सीट बिहार ही नहीं देश में चर्चाओं का विषय बनी हुई है. पवन सिंह के समर्थन में रविंद्र सिंह भाटी ने एक वीडियो पोस्ट कर समर्थन से उनके रोड शो में शामिल होने और उन्हें ज्यादा से ज्यादा वोट देकर विजयी बनाने की अपील की है.
यह भी पढ़ें: रेप के बाद 13 साल की किशोरी प्रेग्नेंट, हाईकोर्ट ने 14 सप्ताह के भ्रूण को दी अबॉर्शन की अनुमति