Barmer: पानी की मांग को लेकर PHED दफ्तर में ही धरने पर बैठे रविंद्र सिंह भाटी, बोले- 'आश्वासन के साथ मिले पानी'

जल जीवन मिशन के तहत बाड़मेर में पाइपलाइन बिछाने का काम को लेकर क्षेत्रीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने मोर्चा ने विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वह एडिशनल चीफ इंजीनियर के चैंबर में ही धरने पर बैठ गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
PHED विभाग में विधायक रविंद्र सिंह भाटी धरने पर बैठे
NDTV

Ravindra Singh Bhati sat dharna PHED office: बाड़मेर के शिव विधानसभा क्षेत्र में पानी का संकट अब एक बड़े टकराव में बदल गया है. जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन बिछाने का काम अधूरा रहने से जनता परेशान है, और इसी मुद्दे पर क्षेत्रीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने मोर्चा खोल दिया है. बुधवार को विधायक भाटी इस मुद्दे को लेकर सीधे जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी (PHED) विभाग के प्रोजेक्ट ऑफिस पहुंचे और एडिशनल चीफ इंजीनियर के चैंबर में ही धरने पर बैठ गए.

अधिकारियों के जवाब से बढ़ा गुस्सा

धरने पर बैठने से पहले विधायक भाटी ने जब अधिकारियों से क्षेत्र में पानी कब तक पहुंचने की जानकारी चाही  तो उन्हें इस मामले पर कोई साफ जवाब नहीं मिला. साथ ही अधिकारियों ने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि "अतिरिक्त प्लान बनाकर सरकार को भेजा जाएगा." इस टालमटोल वाले रवैये से भाटी बिफर गए और वहीं अतिरिक्त मुख्य अभियंता के चेंबर में ही धरना शुरू कर दिया.

जनता की प्यास और साल भर का इंतजार

मामले को लेकर रविंद्र सिंह भाटी का कहना है कि पिछले एक साल से वे पानी की समस्या को लेकर विभाग को पत्र लिख रहे हैं, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकला. जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन का कार्य पूरी तरह अधूरा है और वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की गई.  क्षेत्र की जनता की परेशानी को देखते हुए जब तक विभाग लिखित में निश्चित समयसीमा के साथ पानी पहुंचाने का आश्वासन नहीं देता, तब तक वे धरने पर बैठे रहेंगे. यह मामला शिव क्षेत्र में लंबे समय से चले आ रहे जल संकट और विभाग की सुस्ती को उजागर करता है.

देखे वीडियो

यह भी पढ़ें: Rajasthan: चलती ट्रेन की छत पर बैठा युवक, सिर के ऊपर से गुजर रही थी 25kV की लाइन; RPF जवान ने दिखाई बहादुरी; देखें वीडियो

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan: मिस्टर इंडियन हैकर के चक्कर में घर छोड़ रहे मासूम, CWC ने जताई चिंता, यूट्यूबर को दी सख्त हिदायत