Rajasthan News: राजस्थान सरकार की चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने कम उम्र में अकेले घर छोड़कर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से मिलने के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है. कमेटी ने कहा है कि ये मामले बहुत चिंताजनक हैं. इसके लिए अब इन्फ्लुएंसर से कहा जाएगा कि वे बच्चों को आगाह करें ताकि बच्चों को बढ़ावा ना मिले.
CWC की दिलराज को कड़ी चेतावनी
बाल कल्याण समिति (CWC) की अध्यक्ष अंजलि शर्मा ने साफ किया कि दिलराज उर्फ मिस्टर इंडियन हैकर से मिलने के लिए छोटे बच्चों के घर छोड़ने का यह तीसरा या चौथा मामला है, जो बहुत गंभीर और चिंता की बात है. बच्चे सोशल मीडिया के असर में बिना सोचे-समझे लंबी दूरी तय कर रहे हैं, जो उनकी सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है. इसे देखते हुए डिपार्टमेंट दिलराज को चेतावनी दे रहा है कि अब से वह अपने हर वीडियो में साफ अपील करे कि बच्चे इस तरह से उससे मिलने के लिए घर से न निकलें और अपने पेरेंट्स को बताए बिना सफर न करें.
UP के बलिया से अजमेर इन्फ्लुएंसर से मिलने था पहुंचा
अंजलि शर्मा के मुताबिक, हाल ही में एक मामले में 12 साल का एक लड़का UP के बलिया से अजमेर सिर्फ इसलिए पहुंचा क्योंकि वह अपने पसंदीदा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से मिलना चाहता था. काउंसलिंग के दौरान बच्चे ने बताया कि वह सोशल मीडिया सेलिब्रिटी बनना चाहता है, वीडियो बनाना और लोगों से मिलना उसका सपना है. उसने करीब 1126 किलोमीटर का सफर तय किया था.
इंफ्लुएंसर और अभिभावक दोनों पर होगी पैनी नजर
CWC अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह के मामलों में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स और अभिभावकों को जिम्मेदारी निभानी होगी. विभाग चाहता है कि बड़े क्रिएटर्स अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल बच्चों को जागरूक करने में करें, न कि अनजाने में उन्हें जोखिम की ओर धकेलें. वहीं, माता-पिता को भी बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखने और उनसे बात करने की जरूरत है. CWC का मानना है कि समय रहते सख्ती और जागरूकता से ऐसे मामलों को रोका जा सकता है.
कौन है इंडियन मिस्टर हैकर
दिलराज सिंह, जिन्हें 'मिस्टर इंडियन हैकर' के नाम से जाना जाता है, भारत के एक फेमस यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर हैं, जो साइबर सुरक्षा, तकनीकी प्रयोगों, DIY और साइंस बेस्ड वीडियो के लिए मशहूर हैं. वह राजस्थान के अजमेर से हैं और अपने रचनात्मक, ऊर्जावान और शिक्षाप्रद कंटेंट से लाखों युवाओं को प्रेरित करते हैं. यूटयूब पर उनके MR. INDIAN HACKER नाम का चैनल है, जिसके 48.6m सबस्क्राइबर है.