RBSE 10th 12th Exam 2025: कल से शुरू होंगी राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम

Rajasthan Board Exam 2025: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि परीक्षा के लिए कुल 19 लाख 98 हजार 509 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं कल से शुरू होंगी.

Rajasthan News: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से आयोजित कराई जाने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं गुरुवार से शुरू होने जा रही हैं. परीक्षा की तैयारियों को बोर्ड प्रशासन ने अंतिम रूप दे दिया है. इस बार राजस्थान बोर्ड ने परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया है, लेकिन परीक्षा का समय पहले की तरह सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक, एक ही पारी में रखा गया है.

41 जिलों में 6188 एग्जाम सेंटर

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि बोर्ड ने परीक्षा आयोजन के लिए 41 जिलों में 6 हजार 188 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. इस बार बोर्ड की परीक्षा के लिए कुल 19 लाख 98 हजार 509 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हैं. केंद्रीय कंट्रोल रूम बोर्ड कार्यालय में स्थापित कर दिया गया है. परीक्षा के लिए अजमेर में 158 केंद्र बनाए गए हैं.

Advertisement

RBSE 10th क्लास का एग्जाम टाइम टेबल

कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षाएं 6 मार्च से 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जाएंगी. परीक्षा की शुरुआत 6 मार्च को अंग्रेजी के पेपर से होगी. इसके बाद 12 मार्च को हिंदी, 17 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 21 मार्च को विज्ञान और 26 मार्च को गणित की परीक्षा होगी. अंतिम परीक्षा 4 अप्रैल को संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिंधी, पंजाबी और अन्य भाषाओं की होगी.

Advertisement

RBSE 12th क्लास का एग्जाम टाइम टेबल

बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 7 अप्रैल 2025 तक चलेंगी. 6 मार्च को मनोविज्ञान की परीक्षा होगी, 8 मार्च को भूगोल, अकाउंटेंसी और भौतिकी, 10 मार्च को अंग्रेजी (अनिवार्य), 18 मार्च को अर्थशास्त्र और जीव विज्ञान, 29 मार्च को गणित और 7 अप्रैल को अंतिम परीक्षा कंप्यूटर साइंस/सूचना प्रौद्योगिकी की होगी.

Advertisement

27 फरवरी को जारी हुए थे एडमिट कार्ड

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 27 फरवरी की रात ही एडमिट कार्ड जारी कर दिए थे. जिन छात्र-छात्राओं ने अभी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किए हैं वे आधिकारिक वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर उसे डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड सचिव ने बताया कि ऐसे परीक्षार्थी जिनका शाला से नाम अलग (एनएसओ), उपस्थिति न्यून, अन्य कारणों से रोका गया (डिनेटड) आवेदन पत्र निरस्त (रिजेक्ट), अन्य किसी भी प्रलेख की कमी के कारण तथा जिन शालाओं ने बोर्ड से सम्बद्धता का वार्षिक शुल्क जमा नहीं कराया है, उनके प्रवेश पत्र अपलोड नहीं किए गए हैं. शाला द्वारा जिन छात्रों का नाम एनएसओ, उपस्थिति न्यून अथवा अन्य कारण से रोका जाना है आवेदन पत्र निरस्त कर दिया गया है. 

कंट्रोल रूम व्यवस्था

बोर्ड परीक्षा 2025 के संचालन के लिए बोर्ड कार्यालय में दिनांक एक मार्च से प्रातः 6 बजे कंट्रोल रूम प्रारम्भ किया जाएगा. यह 9 अप्रैल तक सातों दिन 24 घण्टे  कार्यरत रहेगा. बोर्ड कन्ट्रोल रूम फोन नम्बर 0145-2632866, 2632867, 2632868 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:- 'पहले 12 घंटे में जवाब आता था, अब महीनों गुजर जाते हैं', विधानसभा अध्यक्ष ने देरी पर सरकार को फटकारा