'स्कूल में मोबाइल और नमाज पर लगाई पाबंदी तो अच्छा आया 10वीं का रिजल्ट', राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा बयान

मदन दिलावर ने कहा, 'पहले स्कूल टाइम में टीचर्स पूजा-पाठ करने और नमाज पढ़ने चले जाया करते थे. क्लास में फोन पर बात करते थे. उस पर भी हमने रोक लगा दी. जिससे बच्चों पर फोकस बढ़ा और रिजल्ट अच्छे आए.'

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान बोर्ड 10वीं के रिजल्ट पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रतिक्रिया दी है.
X@madandilawar

Rajasthan News: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के वर्ष 2025 की 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करने के बाद स्कूली शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने बड़ी बात कही है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूल समय में टीचर्स के मोबाइल फोन का यूज करने और धार्मिक कार्यों पर रोक लगाने की वजह से सरकारी स्कूलों में भी रिजल्ट बेहतर रहा है.

नवाचार की वजह से बेहतर परिणाम 

शिक्षा मंत्री ने बताया कि पहले क्लास में पढ़ाते वक्त टीचर मोबाइल पर बात करते थे, जिससे शिक्षा में व्यवधान उत्पन्न होता था. लेकिन अब हमने इसे बंद करवा दिया है. इसके अलावा पहले शिक्षक स्कूल समय पर किसी भी धार्मिक कार्य को लेकर गायब हो जाते थे, जिसे हमने रोक दिया है. इसका परिणाम यह रहा कि शिक्षकों का छात्रों पर ज्यादा फोकस रहा और परिणाम बेहतर रहे.

93.60 प्रतिशत रहा 10वीं का रिजल्ट

आरबीएसई ने बुधवार शाम 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया. इस साल माध्यमिक एवं माध्यमिक व्यावसायिक परीक्षा में कुल 10,94,186 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हुए थे, जिनमें से 10,71,460 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया. इस साल माध्यमिक एवं माध्यमिक व्यावसायिक परीक्षा का कुल परिणाम 93.60 प्रतिशत रहा.

10वीं के रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी

बोर्ड के परीक्षा परिणाम में बेटियों ने बाजी मारी है. छात्राओं का पासिंग परसेंटेज 94.08 रहा, जबकि छात्रों का पासिंग परसेंटेज 93.16 रहा. परीक्षा में 5,75,554 छात्रों में से 2,69,141 छात्र और 5,18,632 छात्राओं में से 2,77,229 छात्राएं फर्स्ट डिविजन में पास हुईं. बता दें कि राजस्थान बोर्ड ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन मार्च-अप्रैल में किया था. इस वर्ष आरबीएसई 10वीं की परीक्षा 6 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. सभी परीक्षाएं एकल पाली (सिंगल शिफ्ट) में संपन्न हुई थीं.

Advertisement

2020 से 2025 तक कैसा रहा 10वीं का रिजल्ट

इस साल माध्यमिक एवं माध्यमिक व्यावसायिक परीक्षा का कुल परिणाम 93.60 प्रतिशत रहा. जबकि साल 2024 में यह 93.04%, साल 2023 में यह 90.49%, साल 2022 में यह 82.89%, साल 2021 में यह 99.56% और साल 2020 में यह 80.63% रहा था.

ये भी पढ़ें:- 17 ज‍िलों के अध‍िकार‍ियों से खफा हुए सीएम भजनलाल शर्मा, भरी मीटिंग में लगाई फटकार

ये VIDEO भी देखें