Rajasthan Board 12th Result 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम कल (22 मई) शाम जारी हुआ. साइंस का सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट 98.43% रहा. कॉमर्स का 99.07% और आट्र्स का 97.78% रहा है. कई टॉपर्स ऐसे भी हैं, जिनके कई विषयों में 100 अंक आए. अलवर के कैरथल की कंगना कौशलानी का भी परिणाम कुछ ऐसा ही है. कंगना के अकाउंटेंसी में 100 अंक आए. जबकि हिंदी, अंग्रेजी, बिजनेस स्टडी और गणित में 99 अंक आए. कॉमर्स संकाय में छात्रा ने कुल 99.20 अंक हासिल किए. शानदार रिजल्ट आने के बाद स्कूल स्टााफ ने छात्रा के घर पहुंच कर उसका और परिजनों का अभिनंदन किया. स्कूल डायरेक्टर खुद ढोल-नगाड़ों के साथ घर पहुंचे. उन्होंने कंगना के माता पिता, दादा दादी एवं परिजनों को मिठाइयां खिलाकर जश्न मनाया.
परीक्षा देने के बाद ही जयपुर में तैयारी कर रही है छात्र
हालांकि कंगना इन दिनों जयपुर में है. 12वीं की परीक्षा देने के बाद से ही वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुट गई है. रिजल्ट घोषित होने के दौरान भी वह जयपुर ही थी. कंगना ने फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि उसने सारी तैयारी घर पर ही की थी. स्कूल, माता-पिता और दादा-दादी को सफलता का श्रेय देते हुए कहा कि इनका हर समय सहयोग और प्रोत्साहन मिला है.
पोती की सफलता पर दादा-दादी ने भी जाहिर की खुशी
स्कूल डायरेक्टर ज्योति आडतानी ने बताया, "कंगना शुरू से ही इस स्कूल की छात्रा रही है. पढ़ाई के प्रति एकदम जागरूक रही है. छात्रा जितनी पढ़ाई में अव्वल रहती है, उतनी ही व्यवहारकुशल एवं संस्कारी है. हमें कंगना की सफलता पर पूरा भरोसा था." वहीं, कंगना के दादा हांसानंद और दादी सरला देवी कौशलानी ने भी खुशी जाहिर करते हुए पोती के परिणाम पर गर्व महसूस किया.
यह भी पढ़ेंः 12th बोर्ड के रिजल्ट में बेटियों का शानदार प्रदर्शन, तीनों संकायों में छात्राएं निकली आगे; जाने कितने बच्चे हुए पास