Rajasthan: RBSE 2025-26 में बदल सकता है 9वीं से 12वीं तक का सिलेबस, शिक्षा मंत्री ने दिए बड़े बदलाव के संकेत

Rajasthan News: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आगामी 2025-26 में होने वाली 9वीं से 12वीं की परीक्षाओं से पहले पाठ्यक्रम में बदलाव की तैयारी कर रहा है. इसके लिए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर अगले महीने बैठक करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
RBSE

RBSE introduce NCERT Books: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) आगामी 2025-26  में होने वाली 9वीं से 12वीं की परीक्षाओं से पहले पाठ्यक्रम में बदलाव करने पर विचार कर रहा है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इसके संकेत दिए हैं. इसे लेकर वह अगले महीने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की समीक्षा बैठक लेंगे, इसके तहत माना जा रहा है कि मंत्री दिलावर पाठ्यक्रम को लेकर बड़े फैसले ले सकते हैं. 

NCERT के एक्सपर्ट के साथ बोर्ड स्टाफ की होगी मीटिंग

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने किए जाने वाले बदलावों के बारे में जानकारी दी.  जिसमें उन्होंने बताया कि जल्द ही बोर्ड की ओर से NCERT से सुझाव लेकर राजस्थान के अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञों के साथ एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी. जिसमें आगामी वर्ष 2025 की परीक्षाएं NCERT पाठ्यक्रम के आधार पर आयोजित करने की तैयारी की जा रही है.

राजस्थान सरकार अपने स्तर पर कर सकती है पाठ्यक्रम में बदलाव

बोर्ड सचिव कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि NCERTके अधिकारियों ने बोर्ड अधिकारियों से कहा है कि राजस्थान सरकार भी अपने स्तर पर 9वीं से 12वीं तक कुछ बदलाव कर सकती है. इस संबंध में एनसीईआरटी के अधिकारियों से चर्चा कर बदलाव लाने के प्रावधान तलाशे जाएंगे. इसके बाद ही नियमों के अनुसार बदलाव करने की कार्रवाई पर विचार किया जाएगा. फिलहाल इस विषय पर राजस्थान सरकार की स्पष्ट मंशा अभी तक सामने नहीं आई है.

शिक्षा मंत्री अगले महीने लेंगे बोर्ड की रिव्यू मीटिंग 

राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर अगले महीने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में दिलावर कई अहम फैसले ले सकते हैं. इससे पहले जयपुर से आए सभी खंडों के संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की गई. समीक्षा बैठक से पहले एनसीईआरटी से विशेषज्ञ बुलाने और राजस्थान के विशेषज्ञों को प्रशिक्षण देने पर चर्चा के बाद पाठ्यक्रम तैयार करने पर जोर दिया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan By-Election Results: दौसा में पलट गया पासा, तीसरे राउंड के बाद किरोड़ी के भाई जगमोहन मीणा पीछे, कांग्रेस के DC बैरवा 1885 वोटों से आगे 

Topics mentioned in this article