RCA के विवाद में फंस गए खिलाड़ी, रणजी ट्रॉफी के लिए 2 टीमों का ऐलान, कंफ्यूजन- टूर्नामेंट में कौन खेलेगा?

Rajasthan cricket association: एडहॉक कमेटी संयोजक डीडी कुमावत की ओर से टीम चुने जाने के साथ ही समिति सदस्यों ने भी टीम का ऐलान किया. सदस्यों का दावा है कि बहुमत से चुनी गई टीम ही वैध है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Two teams announced for Ranji Trophy 2025: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इन विवादों का असर सीधे तौर पर खिलाड़ियों पर पड़ रहा है. आरसीए में बढ़ते विवाद के चलते रणजी और अंडर 23 टूर्नामेंट के लिए राजस्थान की दो अलग अलग टीम घोषित कर दी गई है. इनमें से एक टीम का ऐलान एडहॉक कमेटी के कन्वीनर डीडी कुमावत ने किया है. जबकि दूसरी टीम की घोषणा कमेटी के सदस्य धनंजय सिंह खींवसर, पिंकेश जैन, मोहित यादव और आशीष तिवारी ने किया है. कमेटी के कन्वीनर डीडी कुमावत का कहना है कि वे एडहॉक कमेटी के अधिकृत कन्वीनर हैं, उनके द्वारा चयनित टीम ही मान्य होगी. उन्होंने कहा कि चयनकर्ताओं की नियुक्ति पिछली AGM में की गई थी और यदि किसी सदस्य को आपत्ति थी तो उस समय आपत्ति दर्ज करानी चाहिए थी.

8 नवंबर को हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला

आरसीए विवाद का खामियाजा खिलाड़ियों को उठाना पड़ सकता है. क्योंकि राजस्थान का अगला रणजी मुकाबला 8 नवंबर को हैदराबाद के खिलाफ खेला जाना है. ऐसे में दो टीम की घोषणा होने के बाद से ही यह कंफ्यूजन है कि इस मैच में राजस्थान की कौनसी टीम खेलेगी.

संयोजक डीडी कुमावत के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कमेटी के सदस्य पिंकेश जैन ने कहा कि एडहॉक कमेटी में कोई विवाद नहीं है, लेकिन टीम चयन को लेकर कन्वीनर का निर्णय स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने दावा किया कि बहुमत से चुनी गई टीम ही वैध है और कमेटी को भी बहुमत के आधार पर चलना चाहिए. वे बातचीत के जरिए विवाद सुलझाने के लिए तैयार हैं.

साल 2007 और 2008 में भी मैदान पर पहुंचीं थी 2 टीमें

यह विवाद RCA के लिए नया नहीं है. 90 के दशक में भी दो टीमों को लेकर संघर्ष हुआ था. इसी तरह 2007 और 2008 में भी ऐसी स्थिति बनी थी, जब रणजी मैच के लिए दो अलग-अलग टीमें मैदान पर पहुंच गई थीं. तब भी बीसीसीआई को हस्तक्षेप करना पड़ा था.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, अब JDA क्षेत्र की कृषि भूमि पर नहीं चल पाएंगे 'मैरिज गार्डन'