राजस्थान की U-19 महिला क्रिकेट टीम का जयपुर में होगा चयन ट्रायल, जानिए पूरी गाइडलाइन

बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट सत्र 2024 -25 से पूर्व राजस्थान महिला खिलाडियों को उचित तैयारियों के लिए 1 और 2 सितम्बर को चयन ट्रायल आयोजित किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

Rajasthan News: बीसीसीआई (BCCI) की राष्ट्रीय अंडर-19 महिला क्रिकेट (Women Under-19 Cricket Team) प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली राजस्थान महिला अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों का चयन ट्रायल 1 और 2 सितंबर होगा. ट्रायल का आयोजन राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) अकादमी में किया जाएगा.  

01 और 2 सितम्बर को होगा चयन ट्रायल

आरसीए एडहॉक कमेटी संयोजक जयदीप बिहाणी ने बताया कि बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट सत्र 2024 -25 से पूर्व राजस्थान महिला खिलाडियों को उचित तैयारियों के लिए 1 और 2 सितम्बर को चयन ट्रायल आयोजित किया जा रहा है. बताया गया कि सवाई मान सिंह स्टेडियम आरसीए अकादमी पर 9 बजे चयन ट्रायल आयोजित किया जायेगा.

31 अगस्त से अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी

चयन ट्रायल में वे ही महिला खिलाड़ी भाग ले सकते हैं, जिनका जन्म 01 सितंबर 2005 या उसके बाद हुआ है. इसके अलावा चयन ट्रायल में भाग लेने वाली वीमेन खिलाडियों को कलर्ड क्लोथिंग में आना अनिवार्य है. वहीं, प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आरसीए अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी आगामी 31 अगस्त से जयपुर में होगी. 

यह भी पढें- 

विनेश फोगाट एक विज्ञापन के लिए कितने रुपये लेती? पेरिस ओलंपिक के बाद बढ़ी ब्रांड वैल्यू

BCCI सचिव जय शाह चुने गए ICC के नए अध्यक्ष, पद संभालते ही उनके नाम दर्ज होगा नया रिकॉर्ड

शिखर धवन ने किया संन्यास का ऐलान! वीडियो शेयर कर बोले- 'आज एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं...'