28 करोड़ कैश, 204 Kg चांदी और 1 किलो सोना, श्री सांवलिया सेठ के दरबार में आया रिकॉर्ड चढ़ावा

Mewar Temple Donation: श्री सांवलिया सेठ को भक्त अपने बिजनेस में "पार्टनर" बना लेते हैं और मुनाफे का हिस्सा मंदिर में अर्पित करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चित्तौड़गढ़ के श्री सांवलिया सेठ के दरबार में बरसा भक्तों का प्यार, करोड़ों की राशि और सोना-चांदी चढ़ाया.

Rajasthan News: मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलिया सेठ (Shri Sanwaliya Seth Main Temple) के दरबार में इस बार भी भक्तों ने खूब दिल खोला. बीते 23 जुलाई को खोले गए मंदिर के मासिक भंडार की गिनती अब पूरी हो चुकी है. छह चरणों की इस गिनती में कुल ₹28 करोड़ 32 लाख 45 हजार 555 रुपये की दानराशि निकली है. इतना ही नहीं, 204 किलो 500 ग्राम चांदी और 1 किलो 443 ग्राम सोना भी चढ़ावे में आया है. इसके अलावा विदेशी मुद्रा और ऑनलाइन दान भी भारी मात्रा में मिला है.

नोट गिनने में लगे 100 लोग

हर महीने की तरह इस बार भी कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी, यानी 23 जुलाई को राजभोग आरती के बाद मंदिर प्रशासन ने भंडार खोला. गिनती का काम सुरक्षा के घेरे में हुआ- सीसीटीवी कैमरे, मैनुअल निगरानी और 100 से ज्यादा स्टाफ ने इस प्रक्रिया को अंजाम दिया. बीच में अमावस्या पर मेला, शनिवार और रविवार की छुट्टियों की वजह से गिनती रुकी भी, लेकिन अंत में सारी रकम 6 चरणों में गिनी गई.

किस चरण में कितनी राशि निकली?

  • पहले चरण में: ₹7.15 करोड़
  • दूसरे चरण में: ₹3.35 करोड़
  • तीसरे चरण में: ₹7.63 करोड़
  • चौथे चरण में: ₹3.30 करोड़
  • पांचवें चरण में: ₹88.65 लाख
  • छठे चरण में: ₹20.85 लाख

कुल भंडार से: ₹22.22 करोड़
ऑनलाइन और भेंटकक्ष से: ₹6.09 करोड़

कुल मिलाकर चढ़ावा: ₹28.32 करोड़

सोना-चांदी का हिसाब

भंडार से: 410 ग्राम सोना, 80.5 किलो चांदी
भेंटकक्ष से: 1 किलो 33 ग्राम सोना, 124 किलो चांदी

कुल मिलाकर: 1 किलो 443 ग्राम सोना, 204 किलो 500 ग्राम चांदी

क्यों खास है सांवरा सेठ?

श्री सांवलिया सेठ के भक्त मानते हैं कि जब वो अपनी मनोकामनाएं लेकर यहां आते हैं, तो भगवान जरूर सुनते हैं. कुछ लोग तो अपने बिजनेस में सांवरा सेठ को "पार्टनर" बना लेते हैं और मुनाफे का हिस्सा मंदिर में अर्पित करते हैं.

ये भी पढ़ें:- नहाते वक्त बहा 12 साल का अर्पित, पुलिया के पाइप में फंसा रहा, 7 घंटे बाद SDRF ने निकाला शव

Advertisement

यह VIDEO भी देखें