विज्ञापन

Heavy Rain in Tonk: नहाते वक्त बहा 12 साल का अर्पित, पुलिया के पाइप में फंसा रहा, 7 घंटे बाद SDRF ने निकाला शव

Tonk Barish: टोंक जिले के गोलेड़ा गांव में 12 साल का अर्पित शर्मा बारिश के तेज बहाव में बह गया. SDRF ने 7 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद पुलिया के पाइप से शव बरामद किया.

Heavy Rain in Tonk: नहाते वक्त बहा 12 साल का अर्पित, पुलिया के पाइप में फंसा रहा, 7 घंटे बाद SDRF ने निकाला शव
7 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद SDRF ने पुलिया में फंसे बच्चे के शव को बाहर निकाल लिया है.

Rajasthan News: राजस्थान के टोंक जिले के टोडारायसिंह उपखंड के गोलेड़ा गांव में भारी बारिश के चलते एक दर्दनाक हादसा हो गया. गांव के 12 साल के अर्पित शर्मा की तेज पानी के बहाव में बह जाने से मौत हो गई. घटना गोलियाडा गांव के तालाब की ओवरफ्लो रपट की है, जहां अर्पित अपने दोस्तों के साथ सालग्यावास बांध की चादर पर नहा रहा था. अचानक पानी का बहाव तेज हुआ और अर्पित फिसलकर पुलिया के पाइप में जा फंसा. SDRF टीम और ग्रामीणों ने लगभग 7 घंटे तक लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया. रात में अर्पित का शव पुलिया के पाइप से बरामद किया गया.

प्रशासन मौके पर मौजूद रहा

इस हादसे की सूचना मिलते ही SDO कपिल शर्मा, तहसीलदार राहुल पारीक, नायब तहसीलदार मनीष मीणा, BDO सतपाल कुमावत, थाना प्रभारी हरिराम जाट, PWD AEN रोशन मीणा समेत उपखंड स्तरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति की निगरानी की. अर्पित के शव को पोस्टमार्टम के लिए उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया है. SDRF टीम और ग्रामीण देर शाम से तालाब और पुलिया के पाइपों में तलाशी कर रहे थे, लेकिन तेज बारिश और पानी के बहाव की वजह से रेस्क्यू में काफी दिक्कतें आईं.

परिवार में पसरा मातम

मृतक अर्पित शर्मा, दौलतराम शर्मा का बेटा था और गोलियाडा गांव का ही निवासी था. इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम का माहौल है. 

जगह-जगह SDRF की तैनाती

बारिश के चलते बच्चों के नदी-नालों में नहाने को लेकर फिर से चिंता बढ़ गई है. अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश के कारण धौलपुर में चंबल नदी व कोटा में पार्वती नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर दर्ज किया गया है. राज्य के आपदा प्रबंधन और राहत विभाग के अधिकारियों ने आम जन को मानसून जनित हादसों से सुरक्षित रखने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास शुरू कर दिए हैं. कोटा, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक में एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में बारिश बनी आफत, सेना ने संभाला मोर्चा! जयपुर समेत इन जिलों में जारी येलो अलर्ट

यह VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close