Udaipur News: झीलों की नगरी उदयपुर लगातार देश और दुनिया के लोगों के लिए पसंदीदा शहर बनता जा रहा है. इसका उदाहरण भी सामने आया है कि लगातार यहां पर्यटकों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. पिछले माह नवंबर में भी यह। रिकॉर्डतोड़ पर्यटक पहुंचे. पर्यटकों को संख्या एक माह में सवा लाख के पार पहुंची. बड़ी बात तो यह है कि अब दिसंबर उदयपुर का सबसे बड़ा फेस्टिव माह होता है. इसमें पूरे साल के सबसे ज्यादा पर्यटक पहुंचते हैं जिनका आना शुरू भी हो चुका है.
देशी के साथ विदेशी मेहमान भी पहुंचे बड़ी संख्या में
उदयपुर में नवंबर में 2 लाख 37 हजार 992 पर्यटक पहुंचे हैं. खास बात यह है कि देशी के साथ विदेशी पर्यटकों की संख्या भी बढ़ी है. कुल पर्यटकों में देशी पर्यटक 2.16 लाख तो वहीं 21992 विदेशी पर्यटक पहुंचे हैं. हालांकि पिछले साल नवंबर माह से कुछ ही ज्यादा हैं. पिछले साल 21299 विदेशी पर्यटक पहुंचे थे. वहीं पिछले साल देशी पर्यटक 2.15 लाख पहुंचे थे. साथ ही पिछले साल दिसंबर में 2.45 लाख पर्यटक पहुंचे थे. इस बार इससे ज्यादा आंकड़ा बढ़ने की पूरी उम्मीद है.
20 से 5 जनवरी तक बड़ी संख्या में होंगे पर्यटक
उदयपुर की टूरिस्ट इंडस्ट्री को बूस्ट करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिसंबर माह होता है. इस अकेले माह में ढाई लाख पर्यटक पहुंचते हैं. इस बार भी अब तक 70 प्रतिशत से ज्यादा होटल रिसोर्ट में बुकिंग हो चुकी है. इस माह 21 दिसंबर से शिल्पग्राम महोत्सव शुरू होने वाला हैं जो 31 दिसंबर तक चलेगा. इस मेले में देश के साथ विदेशी पर्यटक भी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. उदयपुर में 20 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी तक बड़ी संख्या में पर्यटक होते हैं. शिल्पग्राम मेले के अलावा न्यू ईयर पार्टी के लिए पहुंचते हैं.
य़ह भी पढ़ेंः Snow In Mount Abu: राजस्थान के माउंट आबू में जमी बर्फ, सर्दी के सीज़न में पहली बार पारा जमाव बिंदु तक पहुंचा