Weather In Mount Abu: सिरोही जिले में सर्दी का तेज़ असर पर रफ़्तार पकड़ रहा है. हिल स्टेशन माउंट आबू में लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के करीब दर्ज किया किया. तापमान में गिरावट के चलते घरों और होटलों के बाहर खड़ी कारों की छत, मैदानी इलाकों में घास और ओस की बूंदें जम गईं.
कारों की छत पर तो बर्फ की बर्फ जमीं देखने को मिली. लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन कर रहे हैं . माउंट आबू में सर्दी के प्रकोप के चलते लोगो की दिनचर्या में असर पड़ा है. लोग देर तक घरों में दुबके रहते है.
न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री दर्ज किया गया
प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू पर उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का सीधा असर देखने को मिल रहा है. जहां बर्फ़ीली हवाएं चल रही हैं. जिसके चलते तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. माउंट आबू का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सोमवार के मुकाबले 3 डिग्री कम है.
घरों में शुरू हुए रूम हीटर बच्चों और बुजुर्गो को ज्यादा परेशानी
माउंट आबू में कड़ाके की सर्दी के चलते स्थानीय लोगों की दिनचर्या में असर पड़ा है. लोग देर तक घरों में दुबके रहते हैं. सर्दी के चलते सबसे ज्यादा परेशान बच्चे और बुजुर्गो को होती है. स्थानीय निवासी सुनील आचार्य ने बताया की सर्दी के अब माउंट आबू में घरों रूम हीटर शुरू हो गए है जिससे लोग सर्दी से बचने का जतन कर रहे हैं.
पर्यटक पहुंच रहे हैं माउंट आबू
सर्दी के बढ़ते असर के बीच इस मौसम का लुफ्त उठाने के लिए गुजरात सहित विभिन्न प्रदेशो से पर्यटक माउंट आबू का रुख कर रहे है. माउंट आबू पहुंच रहे पर्यटक मौसम का आनंद ले रहे है और चाय की चुस्कीयों और गर्म व्यंजनों कर सहारे सर्दी से बच भी रहे है.