लोकसभा चुनाव के बीच राजस्थान में अवैध जब्ती का टूटा रिकॉर्ड, जानें टॉप 10 में कौन-कौन से राज्य शामिल

चुनाव के दौरान सीजर के मामले में राजस्थान ने इस बार नया रिकॉर्ड बनाया है. राजस्थान जब्ती के मामले में देश में पहले स्थान पर है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: लोकसभा चुनाव 2024 में चुनाव आयोग के अधिकारियों और पदाधिकारियों द्वारा निष्पक्ष चुनाव को लेकर लगातार अवैध जब्ती कर रही है. वहीं राजस्थान में स्वतंत्र, निष्पक्ष, भय मुक्त और प्रलोभन मुक्त चुनाव कराने के लिए नकदी सहित अन्य संदिग्ध वस्तुओं की जब्ती की जा रही है. ऐसे में राजस्थान में अवैध जब्ती के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. यहां प्रदेश की अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियों ने मार्च महीने की शुरुआत से अब तक नशीली दवाओं, शराब, कीमती धातुओं, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं (फ्रीबीज) और अवैध नकद राशि के रूप में की गई जब्ती का आंकड़ा 800 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सीजर के मामले में राजस्थान ने इस बार नया रिकॉर्ड बनाया है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान जब्ती के मामले में देश में पहले स्थान पर है.

Advertisement

सर्वाधिक जब्ती वाले 10 राज्य 

राजस्थान : 778 करोड़
गुजरात : 605 करोड़
तमिलनाडू : 460 करोड़
महाराष्ट्र : 431 करोड़
पंजाब : 311 करोड़
कर्नाटक : 281 करोड़
दिल्ली : 236 करोड़
पश्चिम बंगाल : 219 करोड़
बिहार : 155 करोड़
उत्तर प्रदेश : 145 करोड़

Advertisement

प्रवीण गुप्ता ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर आदर्श आचार संहित लागू होने के बाद 16 मार्च से अब तक एजेंसियों द्वारा पकड़ी गई संदिग्ध वस्तुओं की कीमत 712 करोड़ रुपये से ज्यादा है. वर्ष 2019 के लोकसभा आम चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता की पूरी अवधि के दौरान कुल 51.42 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी सहित अन्य संदिग्ध सामग्री जब्त की गई थी. इस बार यह आंकड़ा प्रथम चरण के मतदान से पूर्व ही 700 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. राजस्थान में जब्ती के मामले में 1,390 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

Advertisement

2024 और 2019 में हुई राजस्थान में जब्ती का ब्यौरा

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2019 में आचार संहिता की अवधि के दौरान 6.81 करोड़ रुपये की नकदी, 13.92 करोड़ रुपये मूल्य की शराब, 7.8 करोड़ रुपये की सोना-चांदी सहित अन्य कीमती धातु, 15.57 करोड़ रुपये की ड्रग्स और 7.32 करोड़ रुपये कीमत की फ्रीबीज सहित अन्य संदिग्ध वस्तुएं जब्त की गई थीं. लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत आचार संहिता लागू होने से अब तक 35.84 करोड़ रुपये नकद, 35.34 करोड़ रुपये की शराब, 41.34 करोड़ रुपये की कीमती धातु, 74.82 करोड़ रुपये की ड्रग्स एवं 525.43 करोड़ रुपये कीमत की फ्रीबीज सहित अन्य अवैध सामग्री जब्त की गई हैं.

यह भी पढ़ेंः अस्पताल की लापरवाही से 5 महीने के मासूम की मौत, हालत गंभीर होने पर भी नहीं मिल सका ऑक्सीजन

Topics mentioned in this article