Rajasthan: रीट का बैग छीन ले गया जिंदगी, रोडवेज बस का पीछा करते समय चाचा-भतीजी को अज्ञात वाहन ने रौंदा

जयपुर से REET परीक्षा देकर लौट रही पायल के चेहरे पर घर पहुंचने की खुशी थी, लेकिन बस से उतरते ही हुई एक छोटी सी चूक ने मौत को बुलावा दे दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कठूमर: रोडवेज बस का पीछा करते समय चाचा-भतीजी को अज्ञात वाहन ने रौंदा, एक की मौत
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले के कठूमर थाना क्षेत्र से एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है. जयपुर से रीट (REET) की परीक्षा देकर लौट रही एक छात्रा का बैग बस में क्या छूटा, उसकी किस्मत ने ऐसा मोड़ लिया कि उसे लेने आए चाचा की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. मानपुर पुलिया के पास हुए इस हादसे में छात्रा भी जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है.

शाम सवा 7 बजे की घटना 

जानकारी के अनुसार, सौंख निवासी 19 वर्षीय छात्रा पायल मीणा बुधवार शाम जयपुर से रीट का पेपर देकर रोडवेज बस से कठूमर लौटी थी. शाम करीब 7:15 बजे वह बस से उतरी, लेकिन जल्दबाजी में उसका बैग बस के अंदर ही रह गया. पायल को लेने बस स्टैंड पहुंचे उसके चाचा नरेश मीणा (नरेश) को जब यह पता चला, तो वे अपनी भतीजी को बाइक पर बैठाकर तुरंत उसी रोडवेज बस का पीछा करने नगर सड़क मार्ग की ओर निकल पड़े.

पुलिया पर अज्ञात वाहन से टक्कर 

चाचा-भतीजी अभी मानपुर पुलिया (तसई ग्राम) के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सड़क पर दूर जा गिरे. सूचना मिलते ही कठूमर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस के जरिए दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने नरेश मीणा को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल पायल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

10 महीने की बेटी के सिर से उठा पिता का साया

इस हादसे ने एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियां उजाड़ दी हैं. परिजनों ने रुंधे गले से बताया कि मृतक नरेश का विवाह साल 2023 में ही हुआ था. उसकी महज 10 महीने की एक मासूम बेटी है, जिसे शायद यह भी नहीं पता कि उसके पिता अब कभी लौटकर नहीं आएंगे.

Advertisement

गांव में मातम, पुलिस की तलाश जारी

हादसे की खबर मिलते ही सीएचसी पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई और सौंख गांव में शोक की लहर दौड़ गई. कठूमर थाना एएसआई रघुवीर सिंह ने कहा, 'अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हुई है. हम आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं ताकि आरोपी वाहन की पहचान की जा सके.'

ये भी पढ़ें:- नीली वर्दी पहनने का सपना 'थार' के टायरों तले कुचला, जयपुर में वायुसेना की तैयारी कर रही अनाया की सड़क पर मौत

Advertisement

LIVE TV देखें