दौसा: रीट परीक्षा के दिन ई-रिक्शा चालक की लापरवाही पड़ गई भारी, 5 मिनट की देरी के कारण महिला एग्जाम से बाहर

REET Exam 2025: राजस्थान के दौसा जिले में एक महिला बहुत दूर से परीक्षा देने पहुंची, लेकिन एक ई-रिक्शा चालक के कारण महिला की सारी मेहनत बेकार हो गई. जिसके बाद महिला परीक्षा में नहीं बैठ पाई. वह परीक्षा केंद्र के बाहर खड़े होकर करीब 20 मिनट तक गिड़गिड़ाई पर उसे प्रवेश नहीं दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पीड़ित महिला अभ्यर्थी हरबाई सैनी.

REET Exam 2025: राजस्थान में गुरुवार को रीट की परीक्षा आयोजित हुई. जिसमें लाखों अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. जिसमें कई परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे कई समय से नहीं पहुंचे तो रोते बिलखते दिखे. वहीं दौसा जिले में एक महिला के साथ अजीब घटना हुई. जिससे उसकी सारी मेहनत बेकार हो गई. जानकारी के अनुसार, महिला का परीक्षा केंद्र रामकरण सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आया था.

लेकिन ई-रिक्शा चालक उसको रेलवे स्टेशन ले गया. ई-रिक्शा चालक की गलती से महिला 5 मिनट देरी से परीक्षा केंद्र पहुंची और परीक्षा में नहीं बैठ पाई.

सेंटर के बदले रेलवे स्टेशन ले गया ई-रिक्शा चालक

महिला अभ्यर्थी हरबाई सैनी ने बताया कि वह दौसा जिले के गढ़ हिम्मत गांव की निवासी हैं. रीट परीक्षा देने गांव से समय पर दौसा पहुंची थी, लेकिन ई-रिक्शा चालक परीक्षा केंद्र रामकरण जोशी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की जगह दौसा रेलवे स्टेशन ले गया. जिससे वह महिला परीक्षा सेंटर पर मात्र 5 मिनिट लेट हो गई. जिसके बाद केन्द्र पर मौजूद सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने महिला को प्रवेश देने से इनकार कर दिया. 

केंद्र पर अंदर जाने के लिए गिड़गिड़ाई महिला 

इस घटना के बाद महिला हरबाई सैनी ने बंद गेट पर पुलिसकर्मियों के सामने प्रवेश के लिए गिड़गिड़ाता हुए आंखों में आंसू बहाते हुए अंदर जाने की गुहार लगाती रही. लेकिन केंद्र पर तैनात पुलिसकर्मियों ने महिला को प्रवेश नहीं दिया. महिला करीब 20 मिनट तक मन्नत करती रही लेकिन उसको प्रवेश नहीं मिला.

Advertisement

यह भी पढ़ें-

REET 2024: रीट परीक्षा की आज से शुरुआत, पहली पारी में एग्जाम देंगे 87 हजार उम्मीदवार, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

REET Exam 2025: एक घंटे पहले ही एग्‍जाम सेंटर के बंद हो गए गेट, रोते-बिलखते रहे अभ्‍यर्थी; फिर भी नहीं म‍िली एंट्री

Advertisement

REET परीक्षा में शामिल होने से पहले पढ़ लें गाइडलाइन, वरना छोटी सी गलती पड़ेगी भारी