रीट परीक्षा के बीच महिला ने दिया बच्चे को जन्म, पति ने कहा-नहीं पता था आज घर आएगी लक्ष्मी

REET Exam 2025: राजस्थान के टोंक जिले में रीट परीक्षा के दौरान एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला अभ्यर्थी ने बीच परीक्षा में अपनी बेटी को जन्म दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अपनी बेटी के साथ माता-पिता

REET Exam 2025: राजस्थान में गुरुवार से REET परीक्षा का महाकुम्भ शुरू हो गया है. जिसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं. इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी शामिल हुए. साथ ही परीक्षा को लेकर सभी अभ्यर्थियों जुनून भी देखा गया. वहीं प्रदेश के टोंक जिले में एक महिला अभ्यर्थी को परीक्षा देने के इतना जूनून था की वह महिला अपनी गर्भावस्था के बीच भी परीक्षा देने पहुंच गई. जिसके बाद उसे बीच परीक्षा से जाना पड़ा और उन्होंने बच्चे को जन्म दिया.

परीक्षा के बीच शुरू हुआ लेबर पैन

जानकारी के अनुसार, मालपुरा के बागड़ी निवासी गर्भवती महिला अभ्यर्थी प्रियंका चौधरी का परीक्षा सेंटर भी टोंक के बरोनी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय था. वहीं परीक्षा के दौरान अचानक से महिला अभ्यर्थी प्रियंका को लेबर पैन शुरू हो गया. इसकी सूचना केंद्रधीक्षक ने तुरंत जिला प्रशासन को दी. जिला प्रशासन की सूचना पर 108 एम्बुलेंस परीक्षा केंद्र पहुंची. जिसकी मदद से प्रसूता को टोंक सआदत अस्पताल के जनाना अस्पताल लाया गया. 

महिला ने दिया बालिका को जन्म

जहां चिकित्सकों की देख रेख में महिला अभ्यर्थी प्रियंका चौधरी की नॉर्मल डिलीवरी हुई है. प्रियंका ने बालिका को जन्म दिया है. फिलहाल नवजात और प्रसूता दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं दोनों को जनाना अस्पताल के वार्ड में एडमिट कराया गया है. महिला के उन्हें परीक्षा दिलाने आए उनके पति जीतराम चौधरी का कहना है की वो अपनी पत्नी को रीट की परीक्षा दिलाने लाए थे. 

परीक्षा के दिन घर आई लक्ष्मी

महिला के पति ने आगे कहा कि उन्हें भी नहीं पता था कि रीट परीक्षा के दौरान लक्ष्मी उनके घर जन्म लेगी. फिलहाल बेटी के जन्म के बाद मां और पिता दोनों खुश तो है लेकिन उन्हें थोड़ा मलाल भी है की लेबर पैन होने के कारण उनकी पत्नी रीट परीक्षा का पुरा पेपर सॉल्व नहीं कर पाई.

Advertisement

यह भी पढ़ें- दौसा: रीट परीक्षा के दिन ई-रिक्शा चालक की लापरवाही पड़ गई भारी, 5 मिनट की देरी के कारण महिला एग्जाम से बाहर