Rajasthan Politics: राजस्‍थान  में 7 संभागों का क‍िया पुनर्गठन, ल‍िस्‍ट में देखें क‍िस संभाग में रहेगा कौन सा ज‍िला 

Rajasthan Politics: भजनलाल सरकार ने 9 ज‍िलों और 3 संभागों को न‍िरस्‍त कर द‍िया. कैबिनेट के फैसले के बाद अध‍ि सूचना जारी हो गई. 

विज्ञापन
Read Time: 1 min

Rajasthan Politics:  राजस्थान में अब केवल 41 जिले और 7 संभाग रहेंगे. सरकार ने गहलोत राज में बने 17 जिलों में से 9 जिलों को रद्द कर दिया है और 8 जिलों को रहने दिया है. आज (30 द‍िसंबर) सरकार ने 9 नए जिलों और 7 संभागों के पुनर्गठन के लिए अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना के अनुसार, राजस्थान के 41 जिले और 7 संभाग होंगे. साथ ही सरकार ने जिलों का स्वरूप भी तय किया है. 

9 ज‍िलों को खत्‍म कर द‍िया गया 

कैबिनेट बैठक के बाद CMO में चल रही मंत्रिपरिषद की बैठक में इस बात की जानकारी दी गई है. प्रदेश में बने नए जिलों में बालोतरा, कोटपूतली बहरोड़, खैरतल तिजारा, सलूम्बर सहित 8 जिले यथावत रहेंगे और दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, अनूपगढ़, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण और सांचौर जिले को हटा दिया गया है.