6 minutes ago

Republic Day 2026 Live Updates from Kartavya Path: आज पूरा देश 77वां गणतंत्र दिवस गर्व और उत्साह के साथ मना रहा है. दिल्ली का ऐतिहासिक 'कर्तव्य पथ' भारत की सैन्य ताकत, सांस्कृतिक विविधता और भविष्य के सपनों का गवाह बन रहा है. यह दिन सिर्फ संविधान लागू होने की वर्षगांठ नहीं है, बल्कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की निरंतर प्रगति का प्रमाण है. सुबह की हल्की धुंध के बीच, तिरंगे के तीन रंग आसमान में अपनी आभा बिखेर रहे हैं. इस वर्ष का समारोह विशेष रूप से 'विकसित भारत @ 2047' के हमारे साझा सपने और 'वंदे मातरम् के 150 वर्ष' के गौरवशाली ऐतिहासिक सफर को समर्पित है.

पीएम मोदी का नमन और परेड का आगाज

समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय समर स्मारक (National War Memorial) पहुंचने के साथ हुई. यहां वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम कर्तव्य पथ के सलामी मंच पर पहुंचे. सुबह ठीक 10:30 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नेतृत्व में भव्य परेड शुरू हुई, जो करीब 90 मिनट तक चलेगी. आसमान से लेकर जमीन तक, भारत के शौर्य का ऐसा प्रदर्शन होगा कि दुश्मन के दांत खट्टे हो जाएं.

यूरोपीय दिग्गजों की मौजूदगी, दा कोस्टा और उर्सुला बनेंगे गवाह

भारत की बढ़ती वैश्विक साख का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस बार मुख्य अतिथि के तौर पर यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन मौजूद हैं. विश्व के इन बड़े नेताओं की मौजूदगी भारत और यूरोप के मजबूत होते रिश्तों की नई इबारत लिख रही है.

AI चश्मा और 3000 कैमरे... दिल्ली बनी अभेद्य किला

गणतंत्र दिवस पर आतंकी साये की खबरों के बीच दिल्ली पुलिस ने जमीन से आसमान तक अभेद्य घेराबंदी कर दी है. 30,000 से अधिक जवान तैनात हैं. सुरक्षा का आलम यह है कि पुलिसकर्मी अब 'AI-चश्मों' (फेस रिकग्निशन सिस्टम) से लैस हैं, जो भीड़ में भी संदिग्धों को पहचान लेंगे. पूरे इलाके में 3,000 हाई-टेक सीसीटीवी कैमरे और 30 कंट्रोल रूम से 24 घंटे लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है.

भारत-नेपाल सीमा पर 'ऑपरेशन अलर्ट'

सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि सरहद पर भी सुरक्षा चक्र मजबूत कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश से सटी 551 किलोमीटर लंबी भारत-नेपाल खुली सीमा पर एसएसबी (SSB) हाई अलर्ट पर है. डॉग स्क्वायड, वॉच टावर और फेस डिटेक्टर डिवाइस के जरिए हर आने-जाने वाले की सघन तलाशी ली जा रही है. खुफिया इनपुट हैं कि देश विरोधी तत्व कोई नापाक हरकत कर सकते हैं, जिसे नाकाम करने के लिए जवान नदियों और जंगलों में दिन-रात गश्त कर रहे हैं.

लाल किले पर दिखेगा 'मिनी इंडिया'

परेड के जोश के साथ ही दिल्ली के लाल किले पर 'भारत पर्व' का मेला सजने जा रहा है. 26 से 31 जनवरी तक चलने वाले इस महोत्सव का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत करेंगे. यहां आपको हिंदुस्तान के हर राज्य की कला, संस्कृति और खान-पान का स्वाद एक ही जगह पर मिलेगा.

हमारे साथ जुड़े रहिए और अनुभव कीजिए उस गौरवशाली क्षण को, जब पूरा देश एक सुर में 'जन-गण-मन' गाएगा.

Here Are The Live Updates of Republic Day Parade 2026

Jan 26, 2026 11:07 (IST)

17 विमानों ने आसमान में करतब दिखाए

यह परेड पिछले वर्ष हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पहली बार आयोजित की जा रही है, जिसमें अत्याधुनिक रक्षा प्लेटफॉर्म और 29 विमानों की भव्य फ्लाईपास्ट विशेष आकर्षण है. फ्लाईपास्ट में राफेल, सुखोई-30, पी-8आई, सी-295, मिग-29, अपाचे, एलसीएच, एएलएच, और एमआई-17 जैसे विमान अलग-अलग संरचनाओं में आसमान में करतब दिखाए.

Jan 26, 2026 11:06 (IST)

गैलरियों को दिए नदियों के नाम

रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस महीने की शुरुआत में बताया था कि पारंपरिक व्यवस्था से हटकर इस बार दीर्घाओं को चिह्नित करने के लिए ‘वीवीआईपी’ और अन्य ऐसे लेबल का इस्तेमाल नहीं किया गया है. इसके बजाय, इन्हें भारत में बहने वाली नदियों के नाम दिए गए हैं. इन दीर्घाओं में ब्यास, ब्रह्मपुत्र, चंबल, चिनाब, गंडक, गंगा, घाघरा, गोदावरी, सिंधु, झेलम, कावेरी, कोसी, कृष्णा, महानदी, नर्मदा, पेन्नार, पेरियार, रावी, सोन, सतलुज, तीस्ता, वैगई और यमुना शामिल हैं.

Jan 26, 2026 10:50 (IST)

Republic Day Parade 2026 LIVE: हेलीकॉप्टरों से कर्तव्य पथ पर पुष्प वर्षा

ध्वज फॉर्मेशन में 129 हेलीकॉप्टर यूनिट के चार Mi-17 1V हेलीकॉप्टरों द्वारा दिल्ली के कर्तव्य पथ पर पुष्प वर्षा की. इस हेलीकॉप्टर फॉर्मेशन का नेतृत्व ग्रुप कैप्टन आलोक अहलावत ने किया.

Jan 26, 2026 10:40 (IST)

कर्तव्य पथ पर परेड शुरू हो गई है

कर्तव्य पथ पर 77वें गणतंत्र दिवस की परेड शुरू हो गई है. इससे पहले राष्ट्रपति मुर्मू ने भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को देश के सर्वोच्च शांतिकालीन वीरता सम्मान अशोक चक्र से सम्मानित किया गया.

Advertisement
Jan 26, 2026 10:32 (IST)

Republic Day LIVE: कर्तव्य पथ पर पहुंचा राष्ट्रपति का काफिला

इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का काफिला भव्य अंदाज में 'कर्तव्य पथ' पर पहुंच चुका है. राष्ट्रपति मुर्मू उसी ऐतिहासिक 'शाही बग्गी' पर सवार होकर आईं हैं, जिसका गौरवमयी इतिहास पाकिस्तान के साथ हुए उस 'सिक्का उछाल' (Coin Toss) से जुड़ा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल के साथ राष्ट्रपति का स्वागत किया.

Jan 26, 2026 10:28 (IST)

Republic Day Parade 2026 LIVE: 'कर्तव्य पथ' पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला नेशनल वॉर मेमोरियल से सीधे 'कर्तव्य पथ' पर पहुंच चुका है. तस्वीरों में पीएम मोदी अपने पारंपरिक अंदाज में, सिर पर साफा बांधे नजर आ रहे हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया है.

Advertisement
Jan 26, 2026 10:25 (IST)

77वें गणतंत्र पर फिर दिखा वो 'शाही रथ', जिसे भारत ने पाकिस्तान से सिक्के की बाजी में जीता था!

आज जब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कर्तव्य पथ पर भव्य परेड के लिए निकलीं, तो पूरी दुनिया की नजरें उस 'ऐतिहासिक बग्गी' पर टिक गईं. यह सिर्फ एक सवारी नहीं, बल्कि भारत के स्वाभिमान और एक ऐसी जीत की कहानी है जिसे सुनकर आज भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं.

यह कहानी है साल 1947 की. बंटवारे के वक्त जब संपत्तियों का बंटवारा हो रहा था, तब वायसराय की इस आलीशान 6 घोड़ों वाली बग्गी पर भारत और पाकिस्तान दोनों ने दावा ठोक दिया. बहस बढ़ी तो समाधान निकला—'सिक्का उछालना'.

भारत की ओर से कर्नल ठाकुर गोविंद सिंह और पाकिस्तान की ओर से साहबजादा याकूब खान आमने-सामने थे. हवा में सिक्का उछला, धड़कनें रुकी थीं और जब सिक्का जमीन पर गिरा, तो जीत हिंदुस्तान की हुई. पाकिस्तान वो टॉस हार गया और यह बेशकीमती बग्गी हमेशा के लिए भारत की विरासत बन गई.

काले रंग की इस बग्गी पर सोने की परत चढ़ी है और अंदर लाल मखमली इंटीरियर के साथ अशोक चक्र उकेरा गया है.

इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सुरक्षा कारणों से राष्ट्रपति ने बग्गी का इस्तेमाल बंद कर बुलेटप्रूफ लिमोजिन अपना ली थी.

साल 2014 में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 'बीटिंग रिट्रीट' के लिए इसे फिर से शुरू किया. अब 2026 में भी यह 'शाही बग्गी' कर्तव्य पथ की शोभा बढ़ा रही है.

Jan 26, 2026 10:16 (IST)

अब से कुछ ही पलों में 'कर्तव्य पथ' पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी

धड़कनें तेज हैं और निगाहें 'कर्तव्य पथ' की ओर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेशनल वॉर मेमोरियल से निकल चुके हैं और किसी भी पल उनकी 'एंट्री' कर्तव्य पथ पर होने वाली है. साफे में सजे प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तैयार हैं. अब से कुछ ही मिनटों में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का काफिला भी यहां पहुंचेगा, जिसके बाद 21 तोपों की सलामी के साथ फहराया जाएगा तिरंगा. पूरा देश इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए अपनी स्क्रीन से चिपका हुआ है.

Advertisement
Jan 26, 2026 10:12 (IST)

PM Modi LIVE: नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे पीएम मोदी

77वें गणतंत्र दिवस के गौरवमयी अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे. पीएम मोदी ने देश की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहे. 

Jan 26, 2026 10:06 (IST)

77th Republic Day LIVE: झालावाड़ में कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने फहराया तिरंगा, 36 प्रतिभाएं सम्मानित

हाड़ौती की धरा झालावाड़ में 77वें गणतंत्र दिवस का उत्सव पूरे राजकीय सम्मान के साथ मनाया गया. विजया राजे सिंधिया राजकीय खेल संकुल में आयोजित मुख्य समारोह में जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. पुलिस, होमगार्ड और एनसीसी कैडेट्स की अनुशासित कदमताल ने दर्शकों में जोश भर दिया, वहीं राज्यपाल के संदेश पठन के साथ प्रदेश की प्रगति का संकल्प लिया गया. 

समारोह का मुख्य आकर्षण वह पल रहा जब कलेक्टर ने जिले का मान बढ़ाने वाली 36 प्रतिभाओं को सम्मानित किया, जिससे पूरा स्टेडियम तालियों की गूंज से सराबोर हो गया.

Jan 26, 2026 10:04 (IST)

77th Republic Day LIVE Rajasthan: बालोतरा में कलेक्टर सुशील कुमार ने किया ध्वजारोहण

मरुधरा की वीर धरा बालोतरा में 77वें गणतंत्र दिवस का उत्सव पूरे उल्लास के साथ मनाया गया. जिला स्तरीय मुख्य समारोह में जिला कलेक्टर सुशील कुमार ने ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली.

विधायक अरुण चौधरी की मौजूदगी में आयोजित इस गरिमामय समारोह में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति के गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया. 

कार्यक्रम के अंत में जिले का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं और कर्मठ कर्मचारियों को सम्मानित किया गया, जिससे पूरा परिसर राष्ट्रप्रेम के नारों से सराबोर हो गया. 

Jan 26, 2026 10:03 (IST)

77th Republic Day Live: कोटा में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने फहराया तिरंगा

राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कोटा के महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम में 77वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया. समारोह में अनुशासित कदमताल के साथ पुलिस, RAC और NCC की टुकड़ियों ने मार्चपास्ट कर सलामी दी, वहीं कलेक्टर पीयूष समारिया की मौजूदगी में राज्यपाल के संदेश का वाचन किया गया. 

कार्यक्रम के दौरान जहां 66 प्रतिभाओं को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए नवाजा गया, वहीं वीरांगनाओं और स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान ने हर आंख को गर्व से भर दिया. अंत में रंगारंग झांकियों और देशभक्ति के गीतों ने पूरे स्टेडियम को तिरंगे के रंग में सराबोर कर दिया.

Jan 26, 2026 10:02 (IST)

Republic Day 2026 Live: दौसा में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने फहराया तिरंगा

दौसा के जिला स्तरीय समारोह में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. परेड कमांडर सचिन शर्मा के नेतृत्व में निकले मार्च पास्ट ने अनुशासन की मिसाल पेश की, वहीं एडीएम द्वारा राज्यपाल के संदेश का पठन कर प्रदेश की खुशहाली का संकल्प दोहराया गया. 

कार्यक्रम का सबसे भावुक और गौरवपूर्ण क्षण तब रहा जब अतिथियों ने शहीदों की वीरांगनाओं का सम्मान किया, जिससे पूरा स्टेडियम तालियों और 'भारत माता की जय' के नारों से गूंज उठा.

Jan 26, 2026 09:27 (IST)

Republic Day Parade LIVE: PM मोदी कुछ ही देर में पहुंचेंगे नेशनल वॉर मेमोरियल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही समय में अपने आवास से राष्ट्रीय समर स्मारक (National War Memorial) के लिए रवाना होने वाले हैं. परंपरा के अनुसार, परेड शुरू होने से पहले पीएम देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. उनके साथ रक्षा मंत्री और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहेंगे.

Jan 26, 2026 09:12 (IST)

बीकानेर की उस्ता कला से चमकेगा राजस्थान, देखें झांकी की पहली झलक

Rajasthan Tableau Live: दिल्ली के कर्तव्य पथ पर अब से कुछ ही देर बाद राजस्थान की झांकी का दीदार होगा. इस बार राजस्थान की थीम "मरुस्थल का स्वर्ण स्पर्श" रखी गई है, जो अपनी शाही विरासत और शिल्पकला से दुनिया को मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार है.

झांकी के सबसे आगे राजस्थान के प्रसिद्ध लोक वाद्य 'रावणहट्टा' बजाते कलाकार की 180 डिग्री घूमने वाली प्रतिमा लगाई गई है.

पूरी झांकी उस्ता कला (ऊंट की खाल पर स्वर्ण जड़ाई) पर आधारित है. बीकानेर की इस विश्वविख्यात कला को GI टैग भी प्राप्त है.

झांकी के पिछले हिस्से में एक विशाल ऊंट और ऊंट सवार की प्रतिमा है, जो मरुधरा के लोक जीवन का प्रतीक है.

24 कैरेट सोने के वर्क और प्राकृतिक रंगों से सजी मेहराबें और कुप्पियां इस झांकी को 'शाही' लुक दे रही हैं.

झांकी के चारों ओर कलाकार 'गेर लोक नृत्य' करते हुए चलेंगे, जो राजस्थान की जीवंत सांस्कृतिक पहचान को पूरी दुनिया के सामने पेश करेंगे.

Jan 26, 2026 09:09 (IST)

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में लहराया तिरंगा, कमिश्नर सचिन मित्तल पुलिसकर्मियों का मुंह करवाया मीठा

गुलाबी नगरी की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में आज सुबह गणतंत्र दिवस का उत्साह देखते ही बना. पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने सुबह 8:15 बजे ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. ध्वजारोहण के बाद कमिश्नर सचिन मित्तल ने वहां मौजूद सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों को मिठाई खिलाकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं.

इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त योगेश दाधीच, डीसीपी राजेश कांवत, हनुमान प्रसाद मीणा (पश्चिम), अभिजीत सिंह (अपराध) और सुमित मेहरड़ा (यातायात) सहित कमिश्नरेट के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे.

Jan 26, 2026 09:04 (IST)

DGP राजीव शर्मा ने फहराया तिरंगा, 45 पुलिस जांबाज हुए सम्मानित

राजस्थान पुलिस मुख्यालय (PHQ) में गणतंत्र दिवस का भव्य समारोह आयोजित किया गया. प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव शर्मा ने सुबह 8:15 बजे ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी. समारोह का सबसे बड़ा आकर्षण अलंकरण समारोह रहा. DGP ने प्रदेश के 45 पुलिस अधिकारियों और मंत्रालयिक कर्मचारियों को विशिष्ट सेवा पदकों से नवाजा.

इन कार्मिकों को जांच में कुशलता, प्रशासनिक दक्षता और विशिष्ट कार्यों के लिए 'उत्कृष्ट एवं अति उत्कृष्ट सेवा पदक' और 'DGP डिस्क' प्रदान की गई.

खास बात यह रही कि वर्दीधारी अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन को सुचारू चलाने वाले मंत्रालयिक कर्मचारियों को भी उनके योगदान के लिए प्रशंसा पत्र दिए गए.

Jan 26, 2026 08:58 (IST)

Republic Day 2026 LIVE: BJP मुख्यालय पर मदन राठौड़ का पलटवार

Rajasthan Republic Day Update: जयपुर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में गणतंत्र दिवस का भव्य समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने ध्वजारोहण किया. समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित भाजपा के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. इस अवसर पर राठौड़ ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा, 'भाजपा ने संविधान को हमेशा सर्वोच्च सम्मान दिया है. पीएम मोदी ने पहली बार संसद में प्रवेश करते समय संविधान को माथे से लगाकर नमन किया था.' 

उन्होंने पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की बदहाली का जिक्र करते हुए कहा कि वहां संवैधानिक व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं, लेकिन भारत में संविधान ही नागरिकों की सुरक्षा की ढाल है. उन्होंने अपील की कि नागरिकों में व्यक्तिगत जीवन के साथ-साथ राष्ट्रीय चरित्र भी पैदा होना चाहिए, ताकि देश मजबूत बने.

Jan 26, 2026 08:47 (IST)

Rajasthan Republic Day 2026 LIVE: 'भारत का संविधान दुनिया में सबसे महान'

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तिरंगा फहराने के बाद कहा, 'मैं गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य की जनता को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. आज ही के दिन 1950 में हमारा संविधान लागू हुआ था. भारत का संविधान विश्व का सबसे लंबा लिखित संविधान है और हम सभी इस संविधान से बंधे हुए हैं. भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. मैं उन सभी को नमन करता हूं जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में अपना जीवन समर्पित किया और संविधान को लागू करवाया.'

Jan 26, 2026 08:40 (IST)

Republic Day 2026 LIVE Updates: गहलोत और पायलट का संदेश

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने सोशल मीडिया के जरिए जनता को बधाई दी और संविधान की रक्षा का आह्वान किया.

अशोक गहलोत: 'हमारा संविधान केवल कानूनी दस्तावेज नहीं, बल्कि हर नागरिक के हक की ढाल है. आइए इसकी मूल भावना की रक्षा का संकल्प लें.'

सचिन पायलट: 'संविधान, लोकतांत्रिक परंपराओं और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करना ही राष्ट्र की प्रगति का आधार है.'

Jan 26, 2026 08:39 (IST)

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बोले- ये शंकराचार्य को भी नहीं मान रहे

नेता प्रतिपक्ष ने बड़ी चौपड़ पर ध्वजारोहण के दौरान टीकाराम जूली ने धर्म के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा. जूली ने कहा, 'जो लोग सनातन की बात करते हैं, वे आज शंकराचार्य तक की बात नहीं मान रहे. जिन लोगों को पूजा करनी चाहिए, वे राजनीति कर रहे हैं.' उन्होंने रोजगार, किसान की आमदनी और डॉलर के मुकाबले गिरते रुपये को लेकर भी सरकार को घेरा.

समारोह में वैभव गहलोत, महेंद्रजीत सिंह मालवीया, प्रतापसिंह खाचरियावास और रफीक खान समेत कई दिग्गज कांग्रेसी नेता मौजूद रहे.

Jan 26, 2026 08:39 (IST)

PCC में डोटासरा का बड़ा हमला: 'खून की आखिरी बूंद तक संविधान के लिए लड़ेंगे'

जयपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (PCC) में गणतंत्र दिवस का जलसा राजनीतिक अखाड़े में तब्दील हो गया. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने ध्वजारोहण के बाद केंद्र सरकार पर तीखे प्रहार किए. डोटासरा ने कहा, 'जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है, संविधान बदलने की कोशिश हो रही है. संवैधानिक संस्थाओं की स्वायत्तता खत्म की जा रही है. जब तक हमारे खून की आखिरी बूंद होगी, हम बाबा साहब के दिए संविधान को बचाने के लिए लड़ेंगे.' उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों के वोट देने के अधिकार को खत्म करने की साजिश रची जा रही है.

Jan 26, 2026 08:34 (IST)

Republic Day 2026 LIVE: विधानसभा से सिविल लाइंस तक गूंजा 'वंदे मातरम', स्पीकर देवनानी ने फहराया तिरंगा

राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने आज सुबह 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर दो प्रमुख स्थानों पर ध्वजारोहण किया. कार्यक्रम की शुरुआत विधानसभा परिसर में हुई, जहां देवनानी ने तिरंगा फहराया. राष्ट्रगान की गूंज के बीच पुलिस टुकड़ी ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. इसके बाद स्पीकर देवनानी सिविल लाइंस स्थित अपने सरकारी आवास पहुंचे और वहां भी ध्वजारोहण कर लोकतंत्र का उत्सव मनाया. इस मौके पर देवनानी ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा, 'हमें संविधान के मूल्यों और लोकतांत्रिक परंपराओं के प्रति हमेशा निष्ठावान रहना चाहिए.'

Jan 26, 2026 08:32 (IST)

जयपुर: CM भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर फहराया तिरंगा

Rajasthan Republic Day Live: राजस्थान की राजधानी जयपुर में गणतंत्र दिवस का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार सुबह अपने निवास (CMR) पर ध्वजारोहण किया. तिरंगा फहराने के बाद कंपनी कमांडर राजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में आर.ए.सी. (RAC) की टुकड़ी ने मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस दौरान सीएम ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए लोकतंत्र की मजबूती का संकल्प दोहराया. इसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ जयपुर की ऐतिहासिक बड़ी चौपड़ पहुंचे. बड़ी चौपड़ पर आयोजित समारोह में भाजपा के कई बड़े चेहरे एक साथ नजर आए. इनमें विधायक गोपाल शर्मा, विधायक बालमुकुंद आचार्य, पूर्व मेयर सौम्या गुर्जर और कुसुम यादव का नाम शामिल है. इस मौके पर मुख्यमंत्री कार्यालय और निवास के वरिष्ठ अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे.