Rajasthan Republic Day Celebration 2024: राजस्थान में धूम-धाम से मनाया जा रहा है गणतंत्र दिवस, तस्वीरों में देखें किसने कहां फहराया तिरंगा

Republic Day 2024: आज भारत 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. राजस्थान में भी गणतंत्र दिवस उल्लास के साथ मनाया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
झंडारोहण करते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Republic Day Celebration In Rajasthan: पूरा देश आज धूम-धाम से 75वां गणतंत्र दिवस माना रहा है. राजस्थान में सुबह सबसे पहले राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में झंडारोहण किया. वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीएम आवास पर झंडा फहराया. गणतंत्र दिवस का रजिस्ट्रीय समारोह जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में जारी है, जिसमें कई सांस्कृतिक रंगा-रंग प्रस्तुतियां दी जा रही हैं. जिला स्तर पर हो रहे गणतंत्र समारोह कार्यक्रमों में मंत्रियों ने मुख्य अतिथि रूप में भाग लिया और झंडा रोहण किया.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री आवास में झंडारोहण किया.

झुंझुनू में स्वर्ण जयंती स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह हुआ, जिसमें राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने ध्वजारोहण किया. उसके बाद मार्च पास्ट की सलामी लेकर उन्होंने परेड का निरीक्षण किया. समारोह में स्कूली बच्चों ने  सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुतियां दीं. 

झुंझुनु में उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने ध्वजारोहण किया

भरतपुर में जिला स्तरीय समारोह में गोपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने किया ध्वजारोहण किया. इसके बाद पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान धुन वादन प्रस्तुत किया गया. मुख्य अतिथि गोपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री ने परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली. 

Advertisement

गोपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने किया ध्वजारोहण

वहीं चित्तौड़गढ़ में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह सहकारिता मंत्री गौतम दक ने ध्वजारोहण किया. चित्तौड़गढ़ शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है.

समारोह में सहकारिता मंत्री गौतम दक

सवाई माधोपुर जिले में पुलिस परेड ग्राउंड में जिला स्तरीय समारोह आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने झंडारोहण किया. उसके बाद उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी ली और पुलिस परेड का निरीक्षण किया. 

Advertisement

सवाई माधोपुर में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने झंडारोहण किया

टोंक जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप के जलदाय एवं भूजल मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने ध्वजारोहण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली. इस दौरान आरएसी, पुलिस, एनसीसी और स्काउट ने मार्च पास्ट की सलामी दी. उसके बाद 127 छात्राओं ने देशभक्ति गानों पर एक शानदार सामूहिक प्रस्तुति दी. इस दौरान एडीएम टोंक ने राज्यपाल का संदेश पड़ा. इस अवसर पर मुख्य अतिथि कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि, आज देश आगे बढ़ रहा है और विकसित भारत एक संकल्प है. भारत को दुनिया मे नंबर 1 बनाने का ओर देश राष्ट्रपति महोदया और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज दुनिया मे अपनी अलग छाप छोड़ रहा है.

टोंक में जलदाय एवं भूजल मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने ध्वजारोहण किया