Republic Day Celebration In Rajasthan: पूरा देश आज धूम-धाम से 75वां गणतंत्र दिवस माना रहा है. राजस्थान में सुबह सबसे पहले राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में झंडारोहण किया. वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीएम आवास पर झंडा फहराया. गणतंत्र दिवस का रजिस्ट्रीय समारोह जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में जारी है, जिसमें कई सांस्कृतिक रंगा-रंग प्रस्तुतियां दी जा रही हैं. जिला स्तर पर हो रहे गणतंत्र समारोह कार्यक्रमों में मंत्रियों ने मुख्य अतिथि रूप में भाग लिया और झंडा रोहण किया.
#WATCH जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। pic.twitter.com/yVpfHxr8JW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2024
झुंझुनू में स्वर्ण जयंती स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह हुआ, जिसमें राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने ध्वजारोहण किया. उसके बाद मार्च पास्ट की सलामी लेकर उन्होंने परेड का निरीक्षण किया. समारोह में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुतियां दीं.
भरतपुर में जिला स्तरीय समारोह में गोपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने किया ध्वजारोहण किया. इसके बाद पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान धुन वादन प्रस्तुत किया गया. मुख्य अतिथि गोपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री ने परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली.
वहीं चित्तौड़गढ़ में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह सहकारिता मंत्री गौतम दक ने ध्वजारोहण किया. चित्तौड़गढ़ शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है.
सवाई माधोपुर जिले में पुलिस परेड ग्राउंड में जिला स्तरीय समारोह आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने झंडारोहण किया. उसके बाद उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी ली और पुलिस परेड का निरीक्षण किया.
टोंक जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप के जलदाय एवं भूजल मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने ध्वजारोहण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली. इस दौरान आरएसी, पुलिस, एनसीसी और स्काउट ने मार्च पास्ट की सलामी दी. उसके बाद 127 छात्राओं ने देशभक्ति गानों पर एक शानदार सामूहिक प्रस्तुति दी. इस दौरान एडीएम टोंक ने राज्यपाल का संदेश पड़ा. इस अवसर पर मुख्य अतिथि कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि, आज देश आगे बढ़ रहा है और विकसित भारत एक संकल्प है. भारत को दुनिया मे नंबर 1 बनाने का ओर देश राष्ट्रपति महोदया और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज दुनिया मे अपनी अलग छाप छोड़ रहा है.