RPSC सहायक आचार्य परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी, 23 अगस्त तक जमा करने होंगे सभी डॉक्यूमेंट

RPSC ने सहायक आचार्य हिंदी के साक्षात्कार के लिए सफल अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर दी है. साथ ही आयोग ने दिशानिर्देश जारी करते हुए सभी अभ्यर्थियों को 23 अगस्त तक डॉक्यूमेंट जमा करने के आदेश भी दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan Competitive Exam 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा मात्र 6 महीने में परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. आयोग द्वारा सहायक आचार्य- हिंदी विषय की परीक्षा के फलस्वरूप साक्षात्कार के लिए अस्थाई रूप से सफल अभ्यर्थियों की सूची भी जारी की गई है. आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि इन विषय के 1612 अभ्यर्थियों  को साक्षात्कार हेतु  अस्थाई रूप से सफल घोषित किया गया है. उक्त विषय के प्रश्न-पत्र प्रथम और  द्वितीय की परीक्षाओं का आयोजन 17 मार्च 2024 और प्रश्न पत्र तृतीय की परीक्षा का आयोजन 7 जनवरी 2024 को किया गया था.

23 अगस्त तक आयोग में जमा कराये दस्तावेज  

साक्षात्कार हेतु अस्थाई रुप से सफल घोषित किए गए सभी अभ्यर्थियों को यह सूचना दी गई है कि वह विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाईट https://rpsc.rajasthan.gov.in से डाउनलोड करके उसे पूर्ण रुप से भरकर मय समस्त शैक्षणिक/प्रशैक्षणिक, जाति और अन्य वांछित प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रति के 23 अगस्त 2024 को शाम 6 बजे तक आयोग में जरूर भेजवानी होगी.

Advertisement

उक्त अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच विज्ञापन की शर्तों के अनुसार किए जाने पर पात्र पाए गए अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जाएगा. इंटरव्यू की तारिख के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों को समय पर अवगत करवा दिया जाएगा.

Advertisement

आयोग ने जारी किए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के सिलेबस

आयोग द्वारा गुरुवार को 3 विभिन्न परीक्षाओं के सिलेबस को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि कनिष्ठ रसायनज्ञ (भू-जल विभाग) प्रतियोगिता परीक्षा-2024,  भूवैज्ञानिक (खान एवं भूविज्ञान विभाग) प्रतियोगी परीक्षा- 2024 और सहायक खनिज अभियंता  (खान एवं भूविज्ञान विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर प्रसारित कर दिया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- जय हो... पेरिस ओलंपिक में भारत को मिला चौथा पदक, हॉकी में भारत ने लगातार दूसरी बार ब्रॉन्ज मेडल जीता