विज्ञापन

जय हो... पेरिस ओलंपिक में भारत को मिला चौथा पदक, हॉकी में भारत ने लगातार दूसरी बार ब्रॉन्ज मेडल जीता

Paris Olympic 2024: पेरिस से भारत के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. हॉकी में भारत ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. यह पेरिस ओलंपिक में भारत का चौथा पदक है.

जय हो... पेरिस ओलंपिक में भारत को मिला चौथा पदक, हॉकी में भारत ने लगातार दूसरी बार ब्रॉन्ज मेडल जीता
Paris Olympic 2024: ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद जश्न मनाती भारतीय हॉकी टीम.

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलपिंक में भारत ने चौथा पदक जीत लिया है. यह पदक भारत को राष्ट्रीय खेल हॉकी (Hockey) में मिला. भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन (Spain) को हराते हुए कांस्य पदक पर कब्जा जमाया. भारत ने कांस्य पदक के लिए खेले गए इस मैच में स्पेन को 2-1 के मुकाबले शिकस्त दी. स्पेन के लिए पहले क्वार्टर में 18वें मिनट पर पेनल्टी स्ट्रोक पर मार्क मिरालेस ने गोल किया है. जबकि भारत के लिए 30वें मिनट पर हरमनप्रीत सिंह ने गोल किया. वहीं हरमनप्रीत ने 33वें मिनट पर एक बार फिर पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके भारत को बढ़त दिलाई. जिसे अंत तक भारतीय टीम बनाई रखी. 

भारतीय हॉकी के इतिहास में यह 50 साल बाद हुआ है, जब भारतीय टीम ने लगातार दूसरे ओलंपिक में पदक पर कब्जा जमाया. स्पेन के खिलाफ हुए इस मैच में भारतीय टीम की जीत के हीरो कप्तान हरमनप्रीत सिंह और गोलकीपर पीआर श्रीजेश रहे. 

कप्तान हरमनप्रीत और गोलकीपर श्रीजेश रहे जीत के हीरो

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल किए. उन्होंने 33वें मिनट में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया. इससे पहले 30वें मिनट पर भी पेनल्टी पर गोल किया. दूसरी ओऱ भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने शानदार बचाव किए. 

पेरिस ओलंपिक में भारतीय टीम का सफर

  • पहले मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराकर भारत ने अपने अभियान की शुरुआत की थी.
  • दूसरे मैच में अर्जेंटीना के साथ भारत का मैच 1-1 से ड्रॉ हुआ था.
  • 30 जुलाई को भारत ने आयरलैंड को 2-0 से हार दी.
  • बेल्जियम के खिलाफ भारत को हार मिली थी. बेल्जियम ने भारत को 2-1 से हराया.
  • ऑस्ट्रेलिया को ओलंपिक में 52 साल बाद हराते हुए 3-2 से जीत दर्ज की.
  • भारतीय हॉकी टीम अपने ग्रुप में नंबर दो पर रहकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची.
  • क्वार्टर फाइनल में भारत ने ग्रेट ब्रिटेन 4-2 से हराया.
  • सेमीफाइनल में भारत को जर्मनी के हाथों 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था.
  • आज भारतीय टीम ने स्पेन को 2-1 से हराकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया.

पेरिस ओलंपिक में भारत के चार मेडल

पेरिस ओलंपिक में भारत ने हॉकी से पहले जो 3 मेडल जीते हैं. वह तीनों ब्रॉन्ज हैं, जो शूटिंग में आए हैं. सबसे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज दिलाया. फिर दूसरा ब्रॉन्ज भी मनु भाकर ने मिक्स्ड टीम इवेंट में दिलाया. उनके साथ सरबजोत सिंह भी टीम में थे. तीसरा ब्रॉन्ज मेडल स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में दिलाया. 

यह भी पढ़ें - Paris Olympic 2024: फाइनल से पहले कैसे बढ़ा विनेश फोगाट का वजन? वेट लॉस के लिए टीम ने क्या-क्या किया, IOA ने बताया

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Paris Olympic 2024: फाइनल से पहले कैसे बढ़ा विनेश फोगाट का वजन? वेट लॉस के लिए टीम ने क्या-क्या किया, IOA ने बताया
जय हो... पेरिस ओलंपिक में भारत को मिला चौथा पदक, हॉकी में भारत ने लगातार दूसरी बार ब्रॉन्ज मेडल जीता
what did Neeraj chopra's mother, father say after Pakistan's Arshad Nadeem's winning gold in paris Olympics 2024
Next Article
अरशद नदीम के गोल्ड जीतने पर नीरज चोपड़ा की मां, पिता और खुद नीरज ने क्या कहा?
Close