Paris Olympics 2024 Congratulations : पेरिस पैरा ओलंपिक खेल 2024 में राजस्थान की बेटियों ने पूरी दुनिया में अपना परचम लहराया है. अवनी लेखरा (Avni Lekhara) ने एयर रायफल शूटिंग में गोल्ड तो वहीं मोना अग्रवाल (Mona Agarwal) ने 10 मीटर रायफल शूटिंग में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. इसके बाद से इन बेटियों को दुनियाभर से बधाइयां मिलनी शुरू हो गईं. पीएम- सीएम से लेकर राजस्थान के पक्ष-विपक्ष के सभी नेताओं ने इन बेटियों को शुभकामनाएं दी. चलिए जानते हैं कौन से नेता ने क्या कहा...
PM मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों बेटियों को बधाई दी है.
India opens its medal account in the #Paralympics2024!
— Narendra Modi (@narendramodi) August 30, 2024
Congratulations to @AvaniLekhara for winning the coveted Gold in the R2 Women 10M Air Rifle SH1 event. She also creates history as she is the 1st Indian woman athlete to win 3 Paralympic medals! Her dedication continues to…
CM भजनलाल ने दी बधाई
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दोनों बेटियों को बधाई दी है.
राजस्थान की दो बेटियों ने रचा नया इतिहास!
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) August 30, 2024
पेरिस पैरालंपिक 2024 की शूटिंग प्रतियोगिता में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (SH1) स्पर्धा में राजस्थान की बिटिया अवनि लेखरा को स्वर्ण पदक व मोना अग्रवाल को कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आप दोनों के अविरल परिश्रम एवं… pic.twitter.com/lgmQecOPYg
अशोक गहलोत ने दी बधाई
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मोना अग्रवाल को शुभकामनाएं दी हैं.
पेरिस पैरालिंपिक में राजस्थान की बेटी मोना अग्रवाल ने 10 मीटर एयर राइफल SH1 प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है। एक ही दिन में राजस्थान की दो बेटियों ने दुनियाभर में नाम रोशन किया है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 30, 2024
मैं बेटी मोना को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। pic.twitter.com/xyY0QbKam0
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने अवनी लेखरा को दी शुभकामनाएं.
पेरिस पैरालिंपिक में राजस्थान की बेटी @AvaniLekhara ने 10 मीटर एयर राइफल SH1 प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है। अवनी की प्रतिभा एवं मेहनत अद्वित्तीय ह एवं उनका सफर सभी के लिए प्रेरणादायक है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 30, 2024
मैं बेटी अवनी को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।
(File Photo) pic.twitter.com/g1k1jhX3uY
सचिन पायलट ने दी शुभकामनाएं
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस विधायक सचिन पायलट ने अवनी लेखरा और मोना अग्रवाल को शुभकामनाएं दी.
Fabulous Day for India at Paralympics 🇮🇳
— Sachin Pilot (@SachinPilot) August 30, 2024
My best wishes to @AvaniLekhara for winning gold medal 🥇 and Mona Agarwal for winning bronze 🥉 in Women's 10m Air rifle 👍
I also congratulate and Preethi Pal for winning bronze medal 🥉 in Women's T35 100m event🏃♀️
A proud moment… pic.twitter.com/8hPdPut0Va