अवनी के नाम दर्ज हुआ यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड
इससे पहले भी अवनी टोक्यो (2020) में भी गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. इस स्पर्धा के साथ अवनी ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया है, वह पैरालंपिक गेम्स में लगातार 2 गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बन गई हैं.
2012 में हुआ अवनी का एक्सीडेंट
अवनी लेखरा जयपुर की वाली हैं और इन्होंने कानून की पढ़ाई की है. अवनी के लिए साल 2012 काफी मुश्किलों भरा रहा. इसी साल एक कार एक्सीडेंट में अवनी को स्पाइनल कॉर्ड से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ा. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी इस कमजोरी को ताकत बना कर पुरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई.
राजस्थान के CM ने दी बधाई
राजस्थान की दो बेटियों ने रचा नया इतिहास!
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) August 30, 2024
पेरिस पैरालंपिक 2024 की शूटिंग प्रतियोगिता में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (SH1) स्पर्धा में राजस्थान की बिटिया अवनि लेखरा को स्वर्ण पदक व मोना अग्रवाल को कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आप दोनों के अविरल परिश्रम एवं… pic.twitter.com/lgmQecOPYg
ये भी पढ़ें- पैरा ओलंपिक में राजस्थान की अवनी ने जीता गोल्ड, मोना को शूटिंग में मिला कांस्य