Rajasthan: राजस्थान में बहुचर्चित पेपर लीक प्रकरण का दोषी रिंकू शर्मा डमी कैंडीडेट्स की ठेकेदारी करता था. अब एसओजी ने पेपर लीक मामले में उसे गिरफ्तार किया है. रिंकू शर्मा पेपर लीक माफिया हर्षवर्धन मीणा का मुख्य सहयोगी है. रिंकू शर्मा पर एसओजी ने 50 हजार रूपए का इनाम घोषित किया हुआ था. SOG ने उसे जयपुर जिले की बांसखो से गिरफ्तार किया है.
नौ बार दे चुका है पुलिस को चकमा
रिंकू दौसा में पेपर लीक मामले में लंबे समय से एसओजी को चकमा देकर फरार चल रहा था. जिसे गिरफ्तार करने के लिए एसओजी की टीमो लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी और मजे की बात यह है कि नौ बार यह आरोपी पुलिस को गच्चा दे चुका है. रिंकू शर्मा इतना शातिर था कि उसे हर बार एसओजी की दबिश की भनक लग जाती थी.
एक दर्जन परीक्षाओं के पेपर लीक का मामला
आरोपी रिंकू शर्मा की गिरफ्तारी के बाद अब एसओजी को पेपर लीक मामले में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है. रिंकू शर्मा और पेपर लीक माफिया हर्षवर्धन मीणा पर CHO, JEN, सब-इंस्पेक्टर समेत करीब 1 दर्जन भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक और डमी कैंडीडेट्स बैठाने का आरोप है.
अदालत ने 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा
एसओजी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा की अगुवाई में एसओजी की टीम ने रिंकू शर्मा को पकड़ने के लिए कई जगहों पर छापेमारी की लेकिन शनिवार को पेपर लीक के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जिसकी भनक रिंकू शर्मा को नहीं लगी. उसे जयपुर जिले के बांसखो के समीप से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद एसओजी ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया. जिसके बाद उसे 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
यह भी पढ़ें- धोखे से दो लोगों को दो बार बेच दी जमीन ! तहसीलदार समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज