रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी अभी फाइनल नहीं, सांसद के पिता ने क्लियर की पूरी पिक्चर

Priya Saroj 's Father statement: सांसद प्रिया सरोज के पिता ने बताया कि 'मीडिया में चल रही खबरें सही नहीं है. प्रिया दिल्ली में पढ़ाई कर रही थी और रिंकू क्रिकेट खेलता है तो दोनों में छात्र लाइफ का कोई संबंध नहीं है.'

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रिया सरोज और रिंकू सिंह के शादी की खबर

Priya Saroj Rinku Singh's wedding News: सांसद प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई की खबरें इन दिन मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई हैं. लोग इसको लेकर तरह-तरह के दावे कर रहे हैं. इन सबको लेकर सांसद के पिता और केराकत से विधायक तूफान सरोज ने पूरी पिक्चर क्लियर कर दी है. उन्होंने मीडिया में इस अफवाह को लेकर स्पष्ट रुप से बताया कि अभी तक सगाई नहीं हुई है. साथ ही उन्होंने बताया कि 'दोनों आपस में शादी के लिए सहमत हैं, इसलिए मैंने गुरुवार को रिंकू के पिता से इसको लेकर बातचीत की है. वह भी इस रिश्ते के लिए सहमत हैं.'

'दोनों के फ्री होने के बाद ही हो पाएगी सगाई'

तूफान सरोज ने कहा कि 'मेरी बेटी और क्रिकेटर रिंकू सिंह की एक साल से बातचीत चल रही थी. बस बात पैरेंट्स की मर्जी पर अटकी थी. जब बच्चे सहमत हैं तो पैरेंट्स भी सहमत हैं. मुझे यह नहीं पता कि इस रिश्ते की पहल किसकी तरफ से की गई थी. यह दोनों का निजी मामला है.

Advertisement

इस मामले में मेरी बात रिंकू के पिता से हुई. मैंने कहा कि दोनों बच्चे शादी के लिए सहमत है तो हमें बात आगे बढ़ानी चाहिए. इस पर उनके पिता भी सहमत थे. पिछले गुरुवार को हमारी उनसे इस मामले पर बातचीत हुई. सगाई कब होगी यह कहना कठिन है क्योंकि यह दोनों के फ्री होने पर ही हो पाएगी.'

Advertisement

'स्टूडेंट लाइफ का कोई संबंध नहीं'

उन्होंने कहा कि 'रिंकू का टी-20 क्रिकेट शुरू होने जा रहा है और प्रिया का भी संसद सत्र शुरू होने वाला है. इस वजह से यह कह पाना थोड़ा मुश्किल है कि सगाई कब तक होगी. मीडिया में चल रही खबरें सही नहीं है. प्रिया दिल्ली में पढ़ाई कर रही थी और रिंकू क्रिकेट खेलता है तो दोनों में छात्र लाइफ का कोई संबंध नहीं है.

Advertisement

'जो भी होगा सब पता चल जाएगा'

तूफान सरोज ने कहा कि 'इस शादी को लेकर दोनों बच्चे आपस में सहमत थे. दोनों ने कहा कि अगर घर वाले चाहेंगे तो हम शादी के बंधन में बंधेंगे. अभी सगाई नहीं हुई है, सिर्फ बातचीत हुई है. आगे जो भी होगा आप सब को मालूम हो जाएगा.'

ये भी पढ़ें- रिंकू सिंह से नाम जुड़ते ही सोशल मीडिया पर छा गईं,जानें कौन हैं प्रिया सरोज,क्या रिकॉर्ड किया है नाम

Topics mentioned in this article