IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का 45वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीम के बीच खेले गए इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. आईपीएल ने रविवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि इस मैच के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन के अन्य सदस्यों, जिसमें इम्पैक्ट प्लेयर भी शामिल है, उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत पर जुर्माना लगाया गया.
क्यों लगा ऋषभ पंत पर जुर्माना
दरअसल ऋषभ पंत पर धीमी ओवर गति बनाए रखने की वजह से यह जुर्माना लगाया गया है. एलएसजी ने इस सीजन में दूसरी बार धीमी गति से ओवर फेंके जाने परपंत पर आईपीएल की आचार संहिता की धारा 2.22 के तहत 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. जसप्रीत बुमराह (4-22) और ट्रेंट बोल्ट (3-20) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने रयान रिकल्टन और सूर्यकुमार यादव के आक्रामक अर्धशतकों के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स को 54 रनों से हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की.
लखनऊ को मिली इस हार से वह 2025 आईपीएल के प्लेऑफ में पीछे चली गई है. दोनों टीमें 10 अंकों के साथ खेल में उतरीं, लेकिन, मुंबई ने जीत के साथ प्वाइंट टेबल में दूसरा स्थान हासिल किया.
पिछली बार मुंबई इंडियंस ने लगातार 5 मैच 2020 में जीते थे. कुछ ऐसा ही रंग टीम ने इस सीजन में दिखाया है. मुंबई के लिए ड्रीम सीजन की शुरुआत हो चुकी है, क्योंकि उन्होंने अपने शुरुआती पांच मैचों में से केवल एक में जीत के साथ सीजन की शुरुआत की थी और उसके बाद से शानदार वापसी की है.
लखनऊ सुपर जायंट्स की स्थिति खराब है और उनका सीजन अधर में लटका हुआ है. उनके पास अब सिर्फ 4 गेम बचे हैं और वे प्वाइंट टेबल में छठे स्थान पर हैं. आगे उन्हें आरसीबी, जीटी और पंजाब किंग्स का सामना करना है. इन टीमों को हराने के बाद ही लखनऊ प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें- जयपुर में IPL मैच के चलते ट्रैफिक रूट में हुआ बदलाव, कुछ मुख्य रास्तों को किया गया बंद; कुछ डायवर्ट