विज्ञापन

Rising Rajasthan Summit: CM भजनलाल का मेगा इवेंट, मकसद- प्रदेश में उगे विकास का नया सूरज, जानिए सभी जरूरी बातें

Rising Rajasthan Global Investment Summit 2024: राजस्थान में विकास का नया सूरज को उगाने के मक़सद से आयोजित होने वाले राइज़िंग राजस्थान इनवेस्टमेंट समिट का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. जयपुर के JECC कनवेंशन सेंटर में आयोजित होने वाले इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

Rising Rajasthan Summit: CM भजनलाल का मेगा इवेंट, मकसद- प्रदेश में उगे विकास का नया सूरज, जानिए सभी जरूरी बातें
Rising Rajasthan Summit 2024: राइजिंग राजस्थान समिट की तैयारियां अंतिम चरण में है.

Rising Rajasthan Summit 2024: विकसित राजस्थान संकल्प के साथ राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार का सबसे बड़ा ईवेंट राइज़िंग राजस्थान ग्लोबल समिट का आगाज़ नौ दिसंबर को जयपुर में होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समिट का उद्घाटन करेंगे. समिट में देश दुनिया की सौ से अधिक कंपनियों के नामचीन चेहरे मौजूद रहेंगे. तीन दिन तक चलने वाले इस आयोजन में 20 लाख करोड़ से अधिक के MOU किए जाएंगे. आयोजन में राजस्थानी टूरिज़्म राजस्थानी उत्पादों को बढ़ावा देने के मक़सद के साथ राजस्थानी कला संस्कृति और परंपरा से जुड़े विषयों पर एग्जिबीशन और एक्सपो होंगे. जयपुर के JECC में चलने वाले आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है. सुरक्षा एजेंसियों ने मोर्चा संभाल लिया है. मेहमानों के स्वागत के लिए जयपुर को ख़ास तौर पर सजाया गया है. 

9 दिसंबर को जयपुर के JECC में पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

राजस्थान में विकास का नया सूरज को उगाने के मक़सद से आयोजित होने वाले राइज़िंग राजस्थान इनवेस्टमेंट समिट का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. जयपुर के JECC कनवेंशन सेंटर में आयोजित होने वाले इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. नौ दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. 

जयपुर में राइजिंग राजस्थान को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है.

जयपुर में राइजिंग राजस्थान को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है.

20 लाख करोड़ के एमओयू होंगे साइन

मुख्यमंत्री भजनलाल सहित राजस्थान सरकार के मंत्री और देश-दुनिया की सौ से अधिक कंपनियों के लिए बड़े चेहरे शिरकत करने वाले हैं. इनवेस्टमेंट समिट में करीब 20 लाख करोड़ से अधिक के एमओयू होंगे जोकि राजस्थान में हुई इनवेस्टमेंट समिट से करीब 2 गुना ज्यादा का निवेश होगा. पिछली गहलोत सरकार की 2022 में हुई निवेश समिट में 11 लाख करोड़ रुपए के निवेश के एमओयू किए गए थे. 

भव्य आयोजन को जेईसीसी को सात भागों में बांटा

ये आयोजन बड़ा और भव्य है. लिहाज़ा तैयारियां भी बहुत बड़े स्तर पर की जा रही है. जेईसीसी को इसके लिए सात भागों में बाँटा गया है. हॉल A में बड़े आयोजन होंगे. इसी हॉल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और CM सहित सभी लोगों के बैठने के लिए अब तक का सबसे बड़ा मंच तैयार किया जा रहा है. यहाँ 5 हज़ार लोगों के बैठने की व्यवस्था है. 

तीन दिन तक अलग-अलग विषयों पर 22 से अधिक सेशन होंगे

मंच के पीछे 80 मीटर से बड़ी LED स्क्रीन आयोजन को और भी अधिक भव्य बना रही है. मंच पर PM, CM  केन्द्रीय मंत्रियों और आर्थिक जगत के बड़े नामों से 30-35 लोगों के बैठने पर इंतज़ाम किया गया है. तीन दिन अलग अलग विषयों पर 22 से ज़्यादा सेशन आयोजित होंगे. जबकि एग्जिबीशन और एक्सपो का आयोजन हॉल बी में किया जाएगा. समिट में कोरिया, जापान, यूएई, सिंगापुर, कतर, यूके व सऊदी अरब सहित देश भर से 100 से अधिक कंपनियां और व्यापारिक समूह भाग लेंगे.

जयपुर के जईसीसी में तैयारियों में जुटे लोग.

जयपुर के जईसीसी में तैयारियों में जुटे लोग.

9 दिसंबर को सुबह 10 बजे हॉल ए में उद्घाटन

आयोजन के लिए JECC को सात भागों में बाँटा गया है. 9 दिसंबर को सुबह साढ़े 10 बजे हॉल ए में उद्घाटन सत्र होगा. इसके बाद दोपहर ढाई बजे से शाम चार बजे तक अलग अलग विषयों पर सत्रों का आयोजन होगा. जिसमें हॉल सी में हर स्टोरी-समावेशी समाज को आगे बढ़ाना, हॉल डी-उद्योग 4.0 के साथ विनिर्माण में बदलाव, हॉल ई-क्षेत्रीय जल सुरक्षा प्रौद्योगिकी और शासन, हॉल एफ में जापान कंट्री का सेशन होगा. 

10 दिसंबर को प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव

इसी दिन शाम 4 से 7.30 बजे तक हॉल सी में एनर्जी, माइनिंग और टूरिज़्म विषय पर सेशन के अलावा डेनमार्क और ब्राज़ील देशों के कंट्री सेशन भी आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा 10 दिसंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव का आयोजन होगा. दोपहर को सस्टेनेबल माइनिंग, स्टार्टअप, शिक्षा और कौशल, सस्टेनेबल फाइनेंस, कृषि-व्यवसाय, पर्यटन और इंफ्रास्ट्रक्चर और सप्लाई चेन जैसे विषयों पर सत्रों का आयोजन किया जाएगा.

11 दिसंबर को सुबह 9 से दोपहर एक बजे तक MSME कॉन्क्लेव सेशन का आयोजन किया जाएगा.

ग्लोबल बिजनेस एक्सपो का भी होगा आयोजन

तीनों दिन हॉल B में राजस्थान ग्लोबल बिज़नेस एक्सपो का भी आयोजन होगा. इस ग्लोबल एक्सपो में मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में राजस्थान की क्षमता प्रदर्शित की जाएगी. एक्सपो में कई पैवेलियन भी लगाए जाएंगे, जिनमें राजस्थान का स्टेट-ऑफ-दी-आर्ट पैवेलियन और कुछ चुनिंदा देशों, स्टार्टअप्स और महिला उद्यमियों के लिए भी पवेलियन बनाए जाएँगे. जिसमें राज्य की अर्थव्यवस्था, समृद्ध विरासत, सांस्कृतिक धरोहरों, प्रमुख और नये या उभरते हुए व्यवसायिक क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी जाएगी. 

बिजनेस एक्सपो में शामिल होंगी कई बड़ी कंपनियां

10,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैली इस प्रदर्शनी में भारतीय और विदेशी व्यापार समूह शामिल होंगे. भारतीय व्यापार समूहों में असाही इंडिया ग्लास, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, अदानी समूह, जेसीबी, टाटा पावर, टोरेंट ग्रुप, महिंद्रा सिटी, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, जेके सीमेंट, जेके टायर शामिल हैं. ग्लोबल बिज़नेस एक्सपो में डेनमार्क और जापान सहित कुछ चुनिंदा देश भी अपने देश के बारे में पैवेलियन लगाएंगे. एचपीसीएल, गेल जैसी केंद्र सरकार और राजस्थान सरकार के स्वामित्व वाली अन्य सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां अपने एक्सपो लगाएंगी. 

सुरक्षा के त्रिस्तीय व्यवस्था, SPG ने संभाली कमान

आयोजन बड़ा है तो सुरक्षा इंतज़ाम भी बड़े स्तर पर किए गए हैं. आयोजन के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा बनाया गया है. SPG ने सुरक्षा व्यवस्था सम्भाल ली है. राजस्थान पुलिस के 150 सीनियर अफसर और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. एयरपोर्ट JECC और मेहमानों के ठगने वाले होटल के आस पास परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा. 

राजस्थानी कला से रूबरू होंगे मेहमान

मेहमानों के स्वागत के लिए होटल रामबाग और जय महल पैलेस में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. जयपुर में आने वाले मेहमान एयरपोर्ट से आयोजन  स्थल तक राजस्थान की कला संस्कृति से भी रूबरू होंगे. इसके लिए बकायदा सड़कों पुलों दीवारों को विशेष थीम के साथ सजाया गया है. राजस्थान के प्रमुख स्थलों और टूरिस्ट स्थानों पर भी विशेष रोशनी और सजावट का इंतज़ाम किया गया का इंतज़ाम किया गया है.

यह भी पढ़ें - राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट से पहले सीएम भजनलाल ने 9 नई नीतियों का किया अनावरण 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close