Rising Rajasthan Summit 2024: आज जयपुर के JECC सेंटर में राइजिंंग राजस्थान ग्लोबल समिट का आयोजन हो रहा है. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. तीन दिन तक चलने वाले 'राइज़िंग राजस्थान ग्लोबल समिट' के पहले दिन कई तरह की अव्यवस्थाऐं भी देखने को मिली. कार्यक्रम स्थल पर कई निवेशक और भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को एंट्री नहीं मिल सकी. ऐसे में विधायक अंदर जाने के लिए सुरक्षा कर्मियों से बातचीत करते भी नज़र आये.
दरअसल प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद उनकी सुरक्षा में तैनात एसपीजी ने JECC के दरवाज़े बंद कर दिए. जिसके बाद किसी को भी अंदर आने की अनुमति नहीं मिली. ऐसे में निवेशक भी अंदर नहीं जा सके. इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षा कर्मी यह कहते हुए भी नज़र आये कि जब तक प्रधानमंत्री कार्यक्रम में हैं, कोई अंदर नहीं जा सकता है.
कुछ विधायक वहां से निराश लौट गए.
पीएम मोदी बोले-राजस्थान राइजिंग तो है ही, रिलायबल भी है
पीएम मोदी ने कहा कि जब राजस्थान विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचेगा, तो देश को भी नई ऊंचाई मिलेगी. क्षेत्रफल के हिसाब से राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है और राजस्थान के लोगों का दिल भी उतना ही बड़ा है. यहां के लोगों का परिश्रम, ईमानदारी, कठिन से कठिन लक्ष्य को पाने की इच्छाशक्ति, राष्ट्र को सर्वोपरि रखने की भावना, आपको राजस्थान के कण-कण में दिखाई देगी.
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद की सरकारों की प्राथमिकता का राजस्थान को बहुत नुकसान हो चुका है जो ना विकास और ना विरासत में भरोसा करती थी. आज हमारी सरकार विकास भी और विरासत भी की भावना से काम कर रही है. राजस्थान राइजिंग तो है ही, रिलायबल भी है. चुनौतियों से टकराने का नाम है राजस्थान. नए अवसरों को बनाने का नाम है राजस्थान.
यह भी पढ़ें - ''मैं यहां किस रूप में आया, भजनलाल जी से पूछ लेना'' राइजिंग राजस्थान समिट पहुंचे किरोड़ी का मीडिया को जवाब