Rising Rajasthan Summit 2024: आज राजस्थान में राइजिंग राजस्थान समिट का आयोजन हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया है. इस मौके पर समिट में शामिल हुए डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा से जब पत्रकारों ने पूछा कि आप इस सम्मेलन में किस हैसियत से शामिल हो रहे हैं? क्योंकि आपने मंत्री पद से तो इस्तीफा दे दिया है. इस पर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि यह आप मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से पूछिए.
राइजिंग राजस्थान समिट के लिए पहुंचे किरोड़ीलाल मीणा से पत्रकारों ने पूछा कि क्या उन्हें सम्मेलन में मंत्री के रूप में देखा जाए, तो उन्होंने इसके जवाब में कहा, "आप किसी भी रूप में देख लें, ये आप भजनलाल जी से ही पूछ लेना." किरोड़ी ने आगे कहा कि सम्मेलन में उत्सव जैसा माहौल है, जैसे दीवाली और होली पर होता है.
''पूर्वी राजस्थान में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के बाद ERCP का काम तेजी से चल रहा है जिससे पूर्वी राजस्थान को विशेष फायदा होने वाला है.''
इंटेलिजेंस रिपोर्ट पर दिखाई थी नाराज़गी
कुछ दिन पहले किरोड़ी लाल मीणा ने इंटेलिजेंस रिपोर्ट पर नाराज़गी जताई थी. किरोड़ी ने दावा किया था कि इंटेलिजेंस ने CM भजनलाल शर्मा को रिपोर्ट दी है कि वो 'राइजिंग राजस्थान समिट' में विघ्न डालेंगे. किरोड़ी ने रिपोर्ट को शर्मनाक बताया था. उन्होंने कहा था '' एक रिपोर्ट वाल्मीकि समाज के बार में भी की गई थी. वो लोग भी अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. वो विघ्न डालेंगे. ऐसी ही एक रिपोर्ट सरपंचों के बारे में भी दी गई.
Rajasthan is calling YOU to shape your future and become a part of its inspiring growth story.
— Dr. Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) December 9, 2024
Let's innovate, collaborate, and grow together.
Rising Rajasthan Global Investment Summit 2024!
🗓️December 9–11, 2024
📍JECC, Jaipur, Rajasthan #RisingRajasthanWithModi pic.twitter.com/kYFQeeYk37
''मेरे पास 200-250 सरपंच आये और उन्होंने मुझसे कहा कि एक साल हो गया है और वो मुख्यमंत्री से मिल नहीं पा रहे हैं, आप हमें CM से मिलवा दो. तब मैंने कहा था कि मैं मिलवाऊंगा. और इस पर एक इंटेलीजेंस रिपोर्ट भेजी गई कि किरोड़ी लाल राइजिंग राजस्थान में विघ्न डालना चाहते हैं.''
यह भी पढ़ें - Rising Rajasthan 2024 LIVE: सीएम भजनलाल ने पीएम मोदी को पहनाई पगड़ी और भेंट किया तलवार