RLP Foundation Day: चुनावी तैयारियों के बीच आज जयपुर में स्थापना दिवस मनाएगी RLP, चंद्रशेखर रावण भी रहेंगे मौजूद

राजस्थान विधानसभा चुनाव के तैयारियों के बीच आज जयपुर में रैली आरपीएल करेगी. इस रैली के दौरान हनुमान बेनीवाल और चंद्रशेखर रावण मौजूद रहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
हनुमान बेनीवाल के साथ चंद्रशेखर रावण और अन्य कार्यकर्ता

RLP Foundation Day News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी पार्टियां जुट गई हैं. ऐसे में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) की सत्ता संकल्प यात्रा का समापन रविवार को होने वाला है. इस दौरान विद्याधर नगर स्टेडियम में एक विशाल रैली का भी आयोजन भी हो रहा है. समापन रैली में आरएलपी सुप्रीमो और सांसद हनुमान बेनीवाल एक विशाल सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान आजाद समाज पार्टी (एएसपी) के प्रमुख चंद्रशेखर रावण भी मौजूद रहेंगे.

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने 28 सितंबर को सालासर से सत्ता संकल्प यात्रा की शुरुआत की थी, जो 29 अक्टूबर को जयपुर में समाप्त होगी. इस यात्रा के माध्यम से बेनीवाल अपनी जमीनी राजनीति को मजबूत करने की कोशिश कर रहे है. 

कुछ दिन पहले हुआ था अलायंस 

बता दें कि गुरुवार को राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी और आज़ाद समाज पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन का एलान किया था. जयपुर में राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी के सुप्रीमो नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और आज़ाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आज़ाद ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विधानसभा चुनाव साथ लड़ने का एलान किया था.इस दौरान चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा था कि, 'यहां हमारे नेता हनुमान बेनीवाल जी है, हम उनके नेतृत्व में यहां चुनाव लड़ेंगे, राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री हनुमान बेनीवाल होंगे. उन्होंने कहा कि, 29 अक्टूबर को RLP के स्थापना दिवस पर जयपुर में होने वाली रैली में हमारे कार्यकर्ता शामिल होंगे, मैं खुद उसमें शामिल होने आऊंगा'. चंद्रशेखर ने अपने एक्स प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर किया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: 'विधायक जी धमकाते थे..इसीलिए छोड़ दी पार्टी', AAP ज्वाइन करते ही छलका कांग्रेस पार्षद का दर्द

Advertisement