Rajasthan: राजस्थान में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के समर्थक अपनी पार्टी के सुप्रीमो और नागौर के लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल के बारे में की गई एक टिप्पणी को लेकर खासे नाराज हैं. पिछले सप्ताह कांग्रेस के विधायक हाकम अली खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बेनीवाल के बारे में एक टिप्पणी की थी. आरएलपी कार्यकर्ताओं ने अपने नेता के बारे में की गई इस टिप्पणी पर गहरा एतराज जताते हुए विरोध किया है और हाकम अली से माफी मांगने की मांग की है. उन्होंने इस बारे में प्रदेश के राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा है.
हाकम अली राजस्थान के सीकर ज़िले की फतेहपुर सीट से कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं. उनकी टिप्पणी को लेकर उनके क्षेत्र में बेनीवाल समर्थकों ने फतेहपुर उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. आरएलपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के साथ ही उपखंड अधिकारी दमयंती कमर से मुलाकात की और उन्हें राज्यपाल के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.
बेनीवाल समर्थकों की आंदोलन की चेतावनी
आरएलपी कार्यकर्ताओं ने हाकम अली खान से अपने बयान के लिए माफ़ी की मांग करते हुए चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर विधायक माफ़ी नहीं मांगते तो आंदोलन करने पर विचार किया जाएगा. उन्होंने इसके लिए हाकम अली को 15 दिन का समय दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर तब तक वो माफी नहीं मांगते तो आरएलपी सहित अन्य सामाजिक संगठनों की ओर से महासभा बुलाई जाएगी. इस महासभा में आंदोलन की आगे की रणनीति तय की जाएगी.
हाकम अली का वो विवादास्पद बयान
हाकम अली ने पिछले सप्ताह एक इंटरव्यू के दौरान हनुमान बेनीवाल के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा था,"हनुमान बेनीवाल क्या बोलते हैं वो तो भगवान भरोसे है. सुबह को क्या बोलते हैं और शाम को क्या बोलते हैं पता नहीं चलता. वो तो अमल कम खाते हैं तो ठीक रहता है, और अमल अगर ज़्यादा खा लेते हैं तो कुछ और बोल देते हैं. लेकिन वो जानें और उनका काम जाने."
हाकम अली ने इसी इंटरव्यू में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की तारीफ़ करते हुए कहा कि अभी अगर सरकार के खिलाफ कोई बोल रहा तो वो सिर्फ डोटासरा हैं, वो अपनी कॉलर पकड़कर कह रहे हैं कि अगर कोई माई का लाल है तो मेरी कॉलर को हाथ लगाए."
ये भी पढ़ें-: 'जब से MLA बना हूं घर में चोरियां हो रही हैं' डीसी बैरवा बोले- पहले मोबाइल चोरी हुआ, फिर बाइक और अब ट्रैक्टर