
Dausa News: चोरियों से परेशान दौसा से कांग्रेस के विधायक डीसी बैरवा ने राजस्थान पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. विधायक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X' पर पोस्ट कर कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताई है. उन्होंने लिखा, ''दौसा में चोरों के हौसले बुलंद हैं, पुलिस केवल नाम की रह गई है.'' बैरवा ने अपनी पोस्ट में बताया कि 11 जून 2025 को राजेश पायलट स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में उनका मोबाइल जेब से चोरी हो गया.
उसके बाद 14 जून को उनके निज निवास से मोटरसाइकिल चोरी हुई और बीती रात उनके घर से ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी हो गया. उन्होंने लिखा,''ये घटनाएं अपने आप में कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न हैं. मेरा निवेदन है कि पुलिस जल्द से जल्द कार्रवाई करे''
NDTV से बातचीत में क्या बोले विधायक ?
विधायक डीसी बैरवा ने NDTV संवाददाता से बात करते हुए कहा कि चोरियां लगातार हो रही हैं और पुलिस का कोई असर नहीं दिख रहा. उन्होंने कहा, ''मेरे समझ में नहीं आ रहा कि यह क्या हो रहा है. मैंने तीनों मामलों में दौसा के सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.” उन्होंने बताया कि तीनों चोरियां महज़ कुछ ही दिनों के अंतराल में हुई हैं.
दौसा में चोरों के हौसले बुलंद है पुलिस एक नाम की रह गई हैं 11 जून को मेरा मोबाइल चोरी होना, मेरे निज निवास से14 जून को मोटर साइकिल व आज रात को ट्रेक्टर-ट्रॉली का चोरी होना अपने आप में कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न है?
— DC BAIRWA (MLA) (@BairwaDc) July 7, 2025
मेरा निवेदन है कि पुलिस जल्द कार्यवाही करे!@PoliceRajasthan
जब से विधायक बना हूं, चोरियों का शिकार हो रहा हूं
बैरवा ने कहा कि उन्हें शक है कि यह सब जानबूझकर करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा, ''15 साल से मैं यहां रह रहा हूं, आज तक एक कील तक नहीं चोरी हुई, लेकिन जब से विधायक बना हूं, चोरियां शुरू हो गईं हैं. अब तक तीन बड़ी चोरी हो चुकी हैं. लगता है मैं चोरों के निशाने पर हूं.'' उन्होंने यह भी जोड़ा कि एक विधायक के घर पर चोरी हो जाना और उस पर कार्रवाई नहीं होना, अपने आप में सोचने का विषय है.
यह भी पढ़ें- कब और कैसे बने महारानी कॉलेज में मजार? जांच करने पहुंची टीम; कलेक्टर को सौंपेंगे रिपोर्ट