NH-123 पर बड़ा सड़क हादसा, ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली ने स्कूटी सवार युवकों को रौंदा, एक की मौके पर मौत

सरसों फसल की कटाई होने के बाद तूड़ी का सीजन शुरू हो जाता है. व्यापारी सरसों की तूड़ी की खरीद फरोख्त कर स्टॉक जमा करते हैं. ट्रैक्टर ट्राली एवं ट्रैकों के माध्यम से तूड़ी को ओवर लोड भरकर वाहनों से निकलते हैं, जिस वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
धौलपुर में हुए इस एक्सीडेंट में एक युवक की मौत हो गई.

Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले में मंगलवार रात NH-123 स्थित भागीरथ पुरा गांव के नजदीक ओवरलोड तूड़ी से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने स्कूटी सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया है. घटनास्थल पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने मृतक की डेड बॉडी को मुर्दाघर में रखवाया है. ट्रैक्टर चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

एक्सीडेंट में अंकित जाट की मौत

जानकारी के मुताबिक, उमरारा गांव निवासी अंकित जाट पुत्र शेर सिंह जाट एवं सोनू पुत्र पदम सिंह मंगलवार रात धौलपुर शहर से वापस अपने गांव लौट रहे थे. भागीरथ पुरा गांव के नजदीक तूड़ी से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने स्कूटी सवार दोनों युवकों को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में अंकित जाट की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को देख राहगीर मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने मामले से पुलिस को अवगत कराया. घटनास्थल पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया. अंकित की डेड बॉडी को मोर्चरी में रखवाया गया है. दूसरे घायल की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

Advertisement

ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से हो गया था फरार

बताया जा रहा है घायल को परिजन उपचार कराने उत्तर प्रदेश के नजदीकी शहर आगरा ले गए हैं. उधर दुर्घटना को अंजाम देकर ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है. घटना से मृतक के परिजनों में मातम छा गया है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है. थाना प्रभारी शैतान सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर चालक ने स्कूटी सवार दो युवकों को टक्कर मारी है. इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. डेड बॉडी का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. चालक को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

ओवरलोड वाहन हादसों का बन रहे सबब

सरसों फसल की कटाई होने के बाद तूड़ी का सीजन शुरू हो जाता है. व्यापारी सरसों की तूड़ी की खरीद फरोख्त कर स्टॉक जमा करते हैं. ट्रैक्टर ट्राली एवं ट्रैकों के माध्यम से तूड़ी को ओवर लोड भरकर वाहनों से निकलते हैं, जिस वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं. ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है, जिससे लोगों में रोष देखा जा रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- वसुंधरा राजे ने अधिकारियों से मांगा पाई-पाई का हिसाब, कांग्रेस नेता बोले- 'पूर्व CM इतनी मजबूर...'

ये VIDEO भी देखें