रणथंभौर में टाइगर का शिकार युवक का शव लेकर सड़क पर जाम, किरोड़ी लाल मीणा का कर रहे इंतजार

जानकारी के अनुसार, रणथंभौर नेशनल पार्क से सटे उलियाना गांव निवासी भरत लाल मीणा पर आज टाइगर ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि उलियाना गांव के पास अपने खेत में भरत लाल मीणा बकरी चरा रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Tiger Attack in Ranthambore: शनिवार को रणथंभौर नेशनल पार्क के पास आदमखोर बाघ ने एक 20 साल के युवक भरतलाल मीणा को अपना शिकार बनाया था. अब ग्रामीणों ने कुंडेरा श्यामपुरा रोड पर रावल गांव में युवक का शव रखकर जाम लगा दिया है. घटना के बाद  लोगों में जबरदस्त गुस्सा है. ग्रामीणों की मांग है कि सरकार मृतक युवक के परिवार को एक सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपए का मुआवजा दे. एडीएम व एएसपी ग्रामीणों से समझाइश कर रहे हैं. 

ग्रामीण कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का इंतजार कर रहे हैं. मंत्री के मौके पर पहुंचने के बाद ही कोई समाधान निकल सकता है.

राजस्थान में आदमखोरों का आतंक 

राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से जंगली जानवरों के हमले से लोग दहशत में हैं. कभी तेंदुए के हमले की घटना सामने आती है तो कभी लोगों में भालू को लेकर खौफ रहता है. उदयपुर में बीते महीने आदमखोर तेंदुए का जमकर आतंक देखने को मिला है. आधा दर्जन से ज्यादा लोग को आदमखोर तेंदुआ अपना शिकार बना चुका है. इस बीच शनिवार को सवाई माधोपुर जिले में बाघ के हमले की घटना सामने आई है. बाघ के हमले से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. 

बकरी चरा रहा था युवक

जानकारी के अनुसार, रणथंभौर नेशनल पार्क से सटे उलियाना गांव निवासी भरत लाल मीणा पर आज टाइगर ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि उलियाना गांव के पास अपने खेत में भरत लाल मीणा बकरी चरा रहा था. तभी अचानक से टाइगर ने उस पर हमला कर दिया और मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद टाइगर काफी देर तक भरत लाल मीणा के शव के पास बैठा रहा.

Advertisement

यह भी पढ़ें - दौसा में पैंथर का आतंक, गाय और भेड़ों का बना चुका है शिकार; लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी दी