विज्ञापन

दौसा में पैंथर का आतंक, गाय और भेड़ों का बना चुका है शिकार; लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी दी 

पैंथर अब तक 2 गाय, 2 कुत्ते और एक भेड़ को अपना शिकार बना चुका है. ग्रामीणों ने वन विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वन विभाग पैंथर के मूवमेंट को लेकर गंभीर नहीं है. वो महज खानापूर्ति कर रहा.

दौसा में पैंथर का आतंक, गाय और भेड़ों का बना चुका है शिकार; लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी दी 

Dausa News: प्रदेश में उदयपुर के बाद अब दौसा जिले के कोलवा थाना इलाके के कालोता गांव में पैंथर के बढ़ते मूवमेंट से ग्रामीणों  में दहशत माहौल है.  देर रात कालोता के आसपास के ग्रामीण इकठ्ठा होकर हाथों लाठी डंडे और धारदार हथियार लेकर अपने स्तर पर पैंथर की तलाश में जुट गए.  गुस्साए ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया है.

जानकारी के अनुसार पैंथर अब तक 2 गाय, 2 कुत्ते और एक भेड़ को अपना शिकार बना चुका है. ग्रामीणों ने वन विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वन विभाग पैंथर के मूवमेंट को लेकर गंभीर नहीं है. वो महज खानापूर्ति कर रहा. विभाग द्वारा पैंथर को रेस्क्यू करने के लिए खाली पिंजरा लगाया गया है, पिंजरे में  कोई पैंथर के लिए कोई खुराक नहीं है. 

पैंथर नहीं पकड़ा तो होगा आंदोलन 

पिंजरे में किसी प्रकार के जानवर को भी नहीं रखा गया जिससे पैंथर पिंजरे में कैद हो सके. इसी मामले को लेकर ग्रामीणों ने पैंथर नहीं पकड़ने को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश है. लोगों का कहना है कि अगर पैंथर का रेस्क्यू नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा. वन विभाग के कार्मिकों ने खाली पिंजरा लगाकर पैंथर को पकड़ने का काम शुरु कर चुके हैं, लेकिन बढ़ते पैंथर मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत और भय बना हुआ है.

जयपुर से आएगी रेस्क्यू टीम 

दौसा डीएफओ अजित उचोई ने पुष्टि करते हुए बताया कि दौसा के कुंडल वनरेंज इलाके में पैंथर का मूवमेंट है. इसको लेकर वनकर्मियों को अलर्ट किया गया है. पैंथर की मूवमेंट को लेकर कैमरा ट्रैक लगाने के निर्देश दिए हैं. पिंजरा लगाया गया है. पैंथर मूवमेंट को लेकर कैमरा में ट्रैक में होने पर जयपुर से रेस्क्यू टीम को बुलाने की बात कही है.
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close