तुझे देखा तो ये जाना सनम... गाने पर कपड़े उतारकर बस चला रहा था ड्राइवर, वीडियो वायरल

बताया जा रहा है कि यह बस अजमेर से कोटा जा रही थी, जिसमें महिलाएं, बच्चे और अन्य यात्री सवार थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कपड़े उतारकर रोडवेज बस चल रहा ड्राइवर. (वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट)

अजमेरु आगार के रोडवेज चालक पारसमल का एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में पारसमल चलती बस में सिर्फ नेकर पहने हुए नजर आ रहा है, और बैकग्राउंड में रोमांटिक गाना 'तुझे देखा तो ये जाना सनम' बज रहा है. यही नहीं, कभी वह बनियान में तो कभी बिना कपड़ों के बस चलाते हुए दिखाई दे रहा है. यह वीडियो यात्रियों में चर्चा का विषय बन गया है, और रोडवेज प्रशासन की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है.

प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है

सड़क हादसों की बढ़ती घटनाओं के बीच इस तरह की हरकतें न सिर्फ यात्री सुरक्षा के लिए खतरा हैं, बल्कि सरकारी परिवहन सेवाओं की साख पर भी धब्बा हैं. यात्रियों का कहना है कि ऐसे चालक यात्रियों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं और प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है.

होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई

अजमेरु आगार के चीफ मैनेजर रवि शर्मा ने मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी गई है. वीडियो में चालक की वर्दी न पहनने और अनुचित व्यवहार करने की पुष्टि होने पर पारसमल के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि चलती बस में इस तरह की हरकतें पूरी तरह से गैरकानूनी हैं और भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने के लिए निगरानी व्यवस्था और कड़ी की जाएगी.

यह भी पढ़ें: बीजेपी विधायक के ख‍िलाफ अर्धनग्न होकर क‍िया प्रदर्शन, लगाए गंभीर आरोप