विज्ञापन

बीजेपी विधायक के ख‍िलाफ अर्धनग्न होकर क‍िया प्रदर्शन, लगाए गंभीर आरोप

ग्रामीणों ने भाजपा व‍िधायक लादूलाल प‍ितल‍िया पर अत‍िक्रमण करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की.

बीजेपी विधायक के ख‍िलाफ अर्धनग्न होकर क‍िया प्रदर्शन, लगाए गंभीर आरोप
बीजेपी विधायक के खिलाफ किया प्रदर्शन.

विवादित बोल के चलते चर्चा में रहने वाले रायपुर विधायक लादूलाल पितलिया का नाम अतिक्रमण के नए विवाद जुड़ गया है. भीलवाड़ा में ग्रामीणों ने अर्धनग्न होकर विधायक के खिलाफ प्रदर्शन किया है. ग्रामीणों का आरोप है कि विधायक ने उनकी जमीन पर अतिक्रमण कर लिया है. उधर विधायक लादूलाल पितलिया ने सभी आरोप को नकारते हुए गलत बताया.

विरोध पर विधायक ने पुलिस बुलाई 

प्रदर्शन कर रहे बंशीलाल माली का कहना है कि उनकी जमीन पर विधायक लादूलाल पिपलिया ने कब्‍जा करके न‍िर्माण कार्य शुरू कर द‍िया है. बताया क‍ि उन्होंने तहसीलदार से कहकर तरमीम कराई, लेक‍िन उसे भी विधायक नहीं मान रहे हैं. उन्होंने विरोध किया तो व‍िधायक लादूलाल प‍ितल‍िया ने पुल‍िस बुला ली. पुल‍िस मौके पर पहुंची और उन्हें वहां से भगा द‍िया.

भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन  

बंशीलाल माली ने कहा क‍ि उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है. जब कहीं सुनवाई नहीं हुई तो सोमवार देर रात को भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन क‍िया. व‍िधायक के ख‍िलाफ नारेबाजी करते हुए न्‍याय की मांग की. उन्होंने कहा क‍ि मारी जमीन पर क‍िए अत‍िक्रमण को हटवाया जाए. उन्होंने कलेक्‍टर से मदद मांगी.

बीजेपी विधायक लादूलाल पितलिया.

बीजेपी विधायक लादूलाल पितलिया.

MLA बोले- 15 साल पहले जमीन खरीदी थी 

उधर बीजेपी विधायक लादूलाल पितलिया का कहना है कि उन्होंने यह जमीन करीब 15 साल पहले नारायण लाल शर्मा पनोतिया से खरीदी थी. उन्होंने मुझे मौके पर जहां कब्जा दिया था, वहीं निर्माण कार्य चल रहा है. उसके बाद भी किसी को संशय है, तो जांच करवा लेंगे.

यह भी पढ़ें: "मेरे प‍िता धर्मेंद्र अभी ज‍िंदा हैं", बेटी ईशा देओल ने दी जानकारी, पत्नी हेमा मालिनी ने दिया हेल्थ अपडेट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close